Asia Cup 2025: ‘हर टीम में भारत को हराने की काबिलियत है’ बांग्लादेश के कोच फिल सिमंस का बड़ा बयान
एशिया कप 2025 के सुपर फोर में भारत और बांग्लादेश का सामना 24 सितंबर को होगा
अद्यतन - Sep 23, 2025 6:39 pm

बांग्लादेश के हेड कोच फिल सिमंस का मानना है कि भारतीय टीम अजेय नहीं है। उनका यह भी कहना है कि बुधवार को होने वाले भारत बनाम बांग्लादेश सुपर फोर मुकाबले में उनकी टीम निडर होकर उनका सामना करेगी। बांग्लादेश इस मुकाबले में श्रीलंका को हराकर आई है। सिमंस, जो 1980-1990 के दशक में वेस्ट इंडीज टीम का हिस्सा थे, ने भारत के टी-20 में प्रभाव और अच्छे प्रदर्शन पर कहा कि कोई भी टीम भारत को हरा सकती है।
सिमंस ने एनडीटीवी के हवाले से कहा “खेल उस दिन खेला जाता है। यह मायने नहीं रखता कि भारत ने पहले क्या किया है। मायने यह रखता है कि बुधवार को क्या होता है। मायने यह रखता है कि उस साढ़े तीन घंटे की अवधि के दौरान क्या होता है। हम अपना सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन करने की कोशिश करेंगे और उम्मीद है कि भारत की ताकत में कमजोरी ढूंढ पाएंगे। इसी तरह हम मैच जीतेंगे। हर टीम में भारत को हराने की क्षमता है।”
मैच के माहौल पर कोच के विचार
सिमंस ने आगे कहा- प्रत्येक मैच, खासकर जिसमें भारत शामिल होता है, का एक अलग ही उत्साह होता है, क्योंकि वे दुनिया की नंबर वन टी-20 टीम हैं। यह उत्साह होना स्वाभाविक है। हम बस इसी उत्साह पर सवार होने जा रहे हैं। 40 ओवरों में मैंने विकेट में बहुत ज़्यादा अंतर नहीं देखा। मुझे लगता है कि यह उन सर्वश्रेष्ठ विकेटों में से है जो मैंने यहाँ कुछ समय से देखे हैं।
मुझे लगता है कि भारत बनाम पाकिस्तान भी वैसा ही था। विकेट बल्लेबाज़ी के लिए बहुत अच्छा था। गेंदबाजों को सही जगह पर गेंदबाज़ी करनी पड़ी। मुझे नहीं लगता कि टॉस का उतना ज़्यादा असर होता है।
खैर, देखने लायक बात होगी कि 24 सितंबर को भारत और बांग्लादेश के बीच एशिया कप के सुपर फोर मुकाबले में कौनसी टीम जीत हासिल करती है? दोनों टीमों के बीच यह मैच रात 8 बजे से दुबई इंटरनेशनल क्रिकेट स्टेडियम में खेला जाएगा।