Emerging Teams Asia Cup 2023: कप्तान यश ढुल के नाबाद शतक की बदौलत इंडिया A ने यूएई A को दी करारी शिकस्त - क्रिकट्रैकर हिंदी

Emerging Teams Asia Cup 2023: कप्तान यश ढुल के नाबाद शतक की बदौलत इंडिया A ने यूएई A को दी करारी शिकस्त

कप्तान यश ढुल ने 84 गेंदों में 20 चौके और एक छक्के की मदद से 108 रनों की नाबाद मैच जिताऊ पारी खेली।

Yash Dhull (Pic Source-Twitter)
Yash Dhull (Pic Source-Twitter)

ACC पुरुष इमर्जिंग टीम एशिया कप 2023 के ग्रुप बी के तीसरे मुकाबले में इंडिया A ने यूएई A को 8 विकेट से करारी शिकस्त दी। इस महत्वपूर्ण मुकाबले में इंडिया A की ओर से कप्तान यश ढुल ने अपनी टीम के लिए नाबाद शतक जड़ा।

बता दें, यूएई A ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 50 ओवर में 9 विकेट खोकर 175 रन बनाए। टीम की ओर से कप्तान ए. वी. चिदंबरम ने 107 गेंदों में 46 रनों की पारी खेली जबकि विकेटकीपर बल्लेबाज अर्यांश शर्मा ने 42 गेंदों में 7 चौकों की मदद से 38 रन बनाए। मोहम्मद फराजउद्दीन ने 88 गेंदों में दो चौकों की मदद से 35 रनों का योगदान दिया।

भारत की ओर से हर्षित राणा ने 9 ओवर में 40 रन देकर 4 विकेट झटके जबकि नीतीश रेड्डी और मानव सुथर ने 2-2 विकेट अपने नाम किए। आकाश सिंह ने 4.3 ओवर में 10 रन देकर एक विकेट अपने नाम किया। भारतीय गेंदबाजों ने अपना काम बखूबी से निभाया और इसी वजह से यूएई 50 ओवर में 175 रन ही बना पाई।

यह भी पढ़े: MLC 2023: Lockie Ferguson के आगे एक न चली फाफ डु प्लेसिस की, गोल्डन डक पर आउट हुए TSK कप्तान

भारतीय कप्तान यश ढुल ने खेली नाबाद मैच जिताऊ पारी

लक्ष्य का पीछा करने उतरी भारतीय टीम की शुरुआत इतनी अच्छी नहीं रही। शानदार बल्लेबाज साईं सुदर्शन 8 गेंदों में दो चौकों की मदद से 8 रन बनाकर आउट हो गए जबकि अभिषेक शर्मा ने 14 गेंदों में चार चौकों की मदद से 19 रन बनाए। निकिन जोस ने 53 गेंदों में 5 चौकों की मदद से 41* रनों का महत्वपूर्ण योगदान दिया जबकि कप्तान यश ढुल ने 84 गेंदों में 20 चौके और एक छक्के की मदद से 108 रनों की नाबाद मैच जिताऊ पारी खेली।

UAE A की ओर से अली नसीर और मोहम्मद जवादुल्लाह ने 1-1 विकेट अपने नाम किए। यश ढुल ने अपनी विरोधी टीम के किसी भी गेंदबाज को नहीं बख्शा और सभी पर कड़ा प्रहार किया। उन्होंने लगातार बढ़े शॉट्स भी जिससे उनकी टीम के ऊपर दबाव नहीं पड़ा और उन्होंने इस मैच को 8 विकेट से अपने नाम किया।

https://twitter.com/vipintiwari952/status/1679828666312986629?s=20

close whatsapp