IND vs WI 2025: जसप्रीत बुमराह वेस्टइंडीज के खिलाफ दोनों टेस्ट मैचों के लिए उपलब्ध: अजीत अगरकर
बुमराह हैवी वर्कलोड के चलते इंग्लैंड दौरे पर पांच टेस्ट मैचों में से सिर्फ 3 में ही खेलते हुए नजर आए थे।
अद्यतन - Sep 25, 2025 3:38 pm

भारतीय क्रिकेट टीम के चीफ सेलेक्टर अजीत अगरकर ने कंफर्म किया है कि अनुभवी तेज गेंदबाज जसप्रीत बुमराह, वेस्टइंडीज के खिलाफ 2 अक्टूबर से शुरू होने वाले दो मैचों की टेस्ट सीरीज के लिए पूरी तरह से उपलब्ध रहेंगे।
गौरतलब है कि इस समय बुमराह जारी एशिया कप 2025 में भारतीय टीम का हिस्सा है। इसके बाद वह वेस्टइंडीज के खिलाफ घरेलू टेस्ट सीरीज के दोनों टेस्ट मैचों में हिस्सा लेंगे। बता दें कि बुमराह को इंजरी के बचाने के लिए भारतीय टीम मैनेजमेंट ने उनके वर्कलोड को कम करने के लिए, इंग्लैंड के खिलाफ एंडरसन-तेंदुलकर टेस्ट सीरीज के पांच मैचों में से सिर्फ 3 में खिलाया था।
इस सीरीज को टीम इंडिया ने शुभमन गिल की अगुवाई में 2-2 की बराबरी पर खत्म किया था। तो वहीं, अब भारतीय क्रिकेट टीम वेस्टइंडीज के खिलाफ आगामी वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप के साइकल की शुरुआत 2 अक्टूबर से करेगी।
बुमराह दोनों टेस्ट मैचों के लिए उपलब्ध: अजीत अगरकर
बता दें कि आज 25 सितंबर को वेस्टइंडीज के खिलाफ टेस्ट सीरीज के लिए टीम इंडिया के घोषणा के समय अजीत अगरकर ने प्रेस काॅन्फ्रेंस में कहा- “यह टीम दोनों टेस्ट मैचों के लिए चुनी गई है, इसलिए वह (बुमराह) दोनों टेस्ट मैचों के लिए उपलब्ध है। इंग्लैंड के बाद हमें काफी आराम मिला था। वह (बुमराह) पाँचवाँ टेस्ट [द ओवल में] भी नहीं खेला था। इसलिए, पाँच हफ्ते का ब्रेक मिला है। यहाँ तक कि यह टूर्नामेंट [एशिया कप] भी आखिरी हफ्ते तक काफी समय से चल रहा है। इसलिए, वह दोनों टेस्ट मैच खेलने के लिए तैयार और उत्सुक है।”
वेस्टइंडीज के खिलाफ दो मैचों की टेस्ट सीरीज के लिए भारतीय टीम
शुभमन गिल (कप्तान), यशस्वी जायसवाल, केएल राहुल, साई सुदर्शन, देवदत्त पडिक्कल, ध्रुव जुरेल (विकेटकीपर), रवींद्र जडेजा (उप-कप्तान), वॉशिंगटन सुंदर, जसप्रीत बुमराह, अक्षर पटेल, नितीश कुमार रेड्डी, एन जगदीसन (विकेटकीपर), मोहम्मद सिराज, प्रसिद्ध कृष्णा, कुलदीप यादव
भारत बनाम वेस्टइंडीज टेस्ट शेड्यूल
पहला टेस्ट 2-6 अक्टूबर – नरेंद्र मोदी स्टेडियम, अहमदाबाद
दूसरा टेस्ट 10-14 अक्टूबर – अरुण जेटली स्टेडियम, दिल्ली