IPL 2026: बड़ी खबर! राजस्थान राॅयल्स के हेड कोच बन सकते हैं कुमार संगाकारा: रिपोर्ट्स
राॅयल्स फ्रेंचाइजी में साल 2021 से डायरेक्टर ऑफ क्रिकेट के पद पर काम कर रहे हैं संगाकारा
अद्यतन - Sep 25, 2025 8:25 pm

आईपीएल 2026 के शुरू होने से पहले राजस्थान राॅयल्स (आरआर) टीम से जुड़ी एक बड़ी खबर सामने आ रही है। पूर्व दिग्गज श्रीलंकाई क्रिकेटर कुमार संगाकारा, जो टीम में साल 2021 से डायरेक्टर ऑफ क्रिकेट के पद पर काम कर रहे हैं, उनको अब कोचिंग की अतिरिक्त जिम्मेदारी सौंपी जा सकती है।
गौरतलब है कि साल 2024 तक संगाकारा टीम के हेड कोच थे, लेकिन आईपीएल 2025 से पहले पूर्व भारतीय क्रिकेटर राहुल द्रविड़ को टीम का हेड कोच नियुक्त किया गाय था। हालांकि, द्रविड़ ने हाल में ही फ्रेंचाइजी से अलग होने का फैसला किया है। द्रविड़ ने राजस्थान राॅयल्स टीम की साल 2012-13 सीजन में कप्तानी की थी, और इसके बाद कुछ सीजन वह बतौर मेंटर टीम के साथ काम करते हुए नजर आए।
लेकिन द्रविड़ के जाने के बाद, अब कुमार संगाकारा को टीम के कोचिंग सेटअप में लाने पर फ्रेंचाइजी दोबारा विचार कर रही है। ईएसपीएन क्रिकइन्फो के अनुसार, संगाकारा आईपीएल 2026 से पहले कोचिंग स्टाफ की कमान संभाल सकते हैं। लेकिन, वह मुख्य कोच की भूमिका फिर से निभाएंगे या नहीं, यह अभी स्पष्ट नहीं है।
अगर संगकारा फ्रेंचाइजी में कोई और प्रमुख भूमिका निभाते हैं, तो उनके सामने बहुत काम होगा, क्योंकि उन्हें संजू सैमसन के लिए एक आदर्श विकल्प की तलाश करनी होगी। केरल के विकेटकीपर-बल्लेबाज 2021 से रॉयल्स की कप्तानी कर रहे हैं।
हालाँकि, खबरों के अनुसार, वह आईपीएल 2026 से पहले बदलाव की उम्मीद कर रहे हैं। साथ ही रिपोर्ट्स में यह भी दावा किया गया था कि संजू को आरआर रिलीज कर सकती है।
संगाकारा की कोचिंग में दूसरी बार फाइनल में पहुंची थी आरआर
गौरतलब है कि संगाकारा 2008 में आईपीएल के पहले सीजन में जीत के बाद राजस्थान को फाइनल में पहुँचाने वाले पहले कोच थे। सैमसन की कप्तानी में, राजस्थान ने आईपीएल 2022 के फाइनल में जगह बनाई, जहाँ उन्हें पहली बार खेल रही गुजरात टाइटंस ने हराया था।
संगाकारा के राजस्थान के मुख्य कोच के रूप में पहले कार्यकाल के दौरान, फ्रेचाइजी ने चार सीजन में दो बार प्लेऑफ में जगह बनाई थी। तो वहीं, अगर वह यह जिम्मेदारी दोबारा संभालते हैं, तो टीम इस प्रदर्शन को दोहराना चाहेगी।