क्या मैं हरमनप्रीत कौर हूँ? बांग्लादेश की कप्तान निगार सुल्ताना ने खुद का बचाव करते हुए कप्तान हरमन पर साधा निशाना

क्या मैं हरमनप्रीत कौर हूँ? बांग्लादेश की कप्तान निगार सुल्ताना ने खुद का बचाव करते हुए कप्तान हरमन पर साधा निशाना

निगार सुल्ताना ने खुद पर लगाए आरोपों का खंडन किया

Harmanpreet Kaur Nigar Sultana (Image credit Twitter - X)
Harmanpreet Kaur Nigar Sultana (Image credit Twitter – X)

हाल ही में बांग्लादेश की महिला क्रिकेट टीम की कप्तान निगार सुल्ताना ज्योती ने भारतीय कप्तान हारमनप्रीत कौर पर एक जोरदार हमला किया है। यह विवाद तब उभरा जब कुछ दिन पहले बांग्लादेश की तेज गेंदबाज जहांनारा आलम ने आरोप लगाया कि ज्योती ने जूनियर खिलाड़ियों के साथ दुर्व्यवहार किया। हालांकि, बांग्लादेश क्रिकेट बोर्ड (BCB) ने इन आरोपों को खारिज कर दिया था।

ज्योती ने दुर्व्यवहार के आरोपों का किया खंडन 

इंटरव्यू में ज्योती ने इन आरोपों का जवाब देते हुए कहा कि अगर उन्होंने कभी भी अपने खिलाड़ियों को नुकसान पहुँचाया होता, तो वे सीधे टीम मैनेजमेंट से शिकायत करतीं, न कि विदेश में रहने वाली आलम से। उन्होंने साफ कहा कि वह कभी भी शारीरिक रूप से किसी पर हाथ नहीं उठाएंगी।

उन्होंने इस बीच भारतीय कप्तान हरमनप्रीत कौर की उस घटना का उदाहरण भी दिया, जब भारत के बांग्लादेश दौरे के दौरान हरमनप्रीत कौर ने आउट दिए जाने पर अपने बैट से स्टम्प्स तोड़ दिए थे।

ज्योती ने कहा, मैं किसी को क्यों मारूंगी? मैं स्टम्प्स क्यों तोड़ूंगी? क्या मैं हरमनप्रीत हूँ, जो हर जगह स्टम्प्स तोड़ती रहती है? अगर मैं अपने निजी समय में कुछ करती हूँ, जैसे खाना बनाते समय बैट या हेलमेट से कुछ मारना, तो वह मेरी अपनी बात है। लेकिन किसी और पर ऐसा क्यों करूँ?

उन्होंने आगे कहा कि उनके खिलाफ जो आरोप लगाए गए हैं, वे पूरी तरह झूठे हैं। मैंने सुना कि जहांनारा ने विदेश में किसी को कॉल करके कहा कि ‘ज्योती अपु हमें मार रही है’। यह कैसे संभव है कि अगर कोई समस्या थी, तो सीधे ऑस्ट्रेलिया जाकर शिकायत करे, जबकि टीम मैनेजमेंट और कोचिंग स्टाफ यहीं मौजूद थे?

ज्योती ने यह भी स्पष्ट किया कि वह कभी भी किसी खिलाड़ी पर शारीरिक रूप से हाथ नहीं उठातीं और उनका व्यवहार पूरी तरह पेशेवर और न्यायपूर्ण है। उनका कहना है कि उन्हें इस तरह गलत तरीके से पेश करने की कोशिश की जा रही है, जबकि वह एक अनुशासित कप्तान हैं। यह बयान बांग्लादेश क्रिकेट में चल रहे विवाद को और गहरा कर देता है, साथ ही भारतीय क्रिकेट फैंस के बीच भी चर्चाओं का विषय बन गया है।

close whatsapp