वेंकटेश अय्यर का बड़ा बयान, कहा 'गिल की कप्तानी में दिखती है भविष्य की भारतीय विरासत'

वेंकटेश अय्यर का बड़ा बयान, कहा ‘गिल की कप्तानी में दिखती है भविष्य की भारतीय विरासत’

अय्यर बोले - गिल बनाएंगे अपनी अनोखी क्रिकेट विरासत

Virat Kohli Venkatesh Iyer (Image credit Twitter - X)
Virat Kohli Venkatesh Iyer (Image credit Twitter – X)

भारत ऑलराउंडर वेंकटेश अय्यर ने हाल ही में CricTracker से बातचीत में टीम इंडिया के टेस्ट कप्तान शुभमन गिल की जमकर तारीफ की। अय्यर का मानना है कि शुभमन गिल आने वाले समय में भारतीय क्रिकेट की विरासत को उसी तरह आगे बढ़ा सकते हैं, जैसे विराट कोहली ने अपने दौर में टीम इंडिया को नई ऊंचाइयों तक पहुंचाया।

अय्यर ने बातचीत के दौरान कहा कि शुभमन गिल को अगला विराट कहना उचित नहीं होगा, क्योंकि गिल पहले ही अपनी खुद की पहचान और विरासत गढ़ रहे हैं। उन्होंने यह भी याद दिलाया कि गिल वर्तमान में भारत के सभी प्रारूपों के कप्तान हैं और टी20 में टीम के उपकप्तान भी हैं। उनके अनुसार, गिल में वह संपूर्ण कौशल है जो उन्हें विश्व के सर्वश्रेष्ठ बल्लेबाजों की सूची में स्थायी रूप से शामिल कर सकता है।

गिल की शांत नेतृत्व शैली और कोहली की प्रेरणा पर बोले अय्यर

वेंकटेश अय्यर ने गिल की शांत स्वभाव वाली नेतृत्व शैली की भी सराहना की। उन्होंने कहा कि गिल मैदान के अंदर और बाहर, हर स्थिति को बेहद संतुलन और परिपक्वता के साथ संभालते हैं। उनकी सोच, तकनीक और दबाव में निर्णय लेने की क्षमता उन्हें एक मजबूत कप्तान के रूप में स्थापित करती है।

बातचीत के दौरान वेंकटेश अय्यर ने अपने करियर से जुड़ा एक दिलचस्प किस्सा भी साझा किया। उन्होंने बताया कि अपने पहले आईपीएल मैच में उनकी विराट कोहली से एक छोटी सी चर्चा हुई थी।

यह चर्चा एक विशेष शॉट और उसकी तकनीक के बारे में थी। लेकिन इस संवाद ने अय्यर पर गहरा असर डाला। उन्होंने बताया कि विराट की बातों से उन्हें तैयारी के महत्व का एहसास हुआ कैसे कोहली न केवल शारीरिक रूप से बल्कि मानसिक रूप से भी हर मैच के लिए बेहद सावधानी और फोकस के साथ तैयारी करते हैं।

अय्यर ने स्वीकार किया कि कोहली की यह समर्पण भावना और अनुशासन उन्हें हमेशा प्रेरित करता है और उन्होंने अपनी खेल-दृष्टि में इसे शामिल करने की कोशिश की है। अंत में उन्होंने दोहराया कि शुभमन गिल अपनी राह खुद बना रहे हैं और आने वाले वर्षों में वह भारतीय क्रिकेट की विरासत को उसी गर्व और मजबूती के साथ आगे बढ़ाएंगे जैसी कभी विराट कोहली ने की थी।

close whatsapp