Ashes 2025-26: अगर इंग्लैंड को जीतनी है सीरीज, तो उन्हें करना होगा बस ये काम, जेम्स एंडरसन ने किया खुलासा
21 नवंबर से शुरू हो रही है एशेज टेस्ट सीरीज 2025-26
अद्यतन - Nov 19, 2025 12:22 pm

द एशेज सीरीज 2025-26 काउनडाउन शुरू हो चुका है। क्रिकेट की सबसे पुरानी राइवलरी में से एक एशेज सीरीज की शुरुआत 21 नवंबर से हो रही है। ऑस्ट्रेलिया और इंग्लैंड के बीच बहुप्रतीक्षित सीरीज का पहला मैच पर्थ के ऑप्टस स्टेडियम में खेला जाएगा।
सीरीज का पहला मुकाबला हर टीम के लिए खास होता है, क्योंकि पहले मुकाबले में जीत हासिल करने के बाद, जीतने वाली टीम का आत्मविश्वास सातवें आसमान पर होता है, तो हारने वाली टीम पर सीरीज गंवाने का डर हावी हो जाता है। इस लिहाज से दोनों ही टीमें सीरीज के पहले मैच में जीत दर्ज कर, बढ़त हासिल करना चाहेंगी।
दूसरी ओर, इस सीरीज के शुरू होने से पहले इंग्लैंड के पूर्व दिग्गज तेज गेंदबाज जेम्स एंडरसन ने बड़ा बयान दिया है। एंडरसन ने कहा है कि अगर इंग्लैंड को ऑस्ट्रेलिया में एशेज सीरीज जीतनी है, तो उन्हें बस ये काम करना होगा।
जेम्स एंडरसन ने दिया बड़ा बयान
बता दें कि एशेज सीरीज शुरू होने से पहले जेम्स एंडरसन ने बीबीसी टेलएंडर्स पाॅडकास्ट पर कहा- पिचों में थोड़ी हलचल होगी, जैसा कि पिछले दो दौरों में देखने को मिला है। इसलिए, आपको सटीकता के साथ-साथ गति की भी जरूरत होती है।
मुझे लगता है कि अगर आप उन्हें एक साथ खेलने जा रहे हैं, संभवतः पर्थ में पहला टेस्ट, जहां गेंद तेज और उछाल वाली है, तो आप श्रृंखला में अच्छी शुरुआत करना चाहेंगे। इसलिए, उन्हें उचित गति के साथ सीधे बल्लेबाजी करनी चाहिए।
एंडरसन ने आगे इंग्लिश तेज गेंदबाजों को लेकर कहा- “उनकी भूमिका बहुत बड़ी होगी। अगर इंग्लैंड को यह सीरीज जीतनी है, या जीतने का मौका बनना है, तो गेंदबाजी आक्रमण लगातार अच्छा होना चाहिए।”
एंडरसन द्वारा दिए इस बयान से आप अंदाजा लगा सकते हैं उन्होंने इंग्लैंड को साफ तौर पर बता दिया है कि अगर उन्हें यह सीरीज जीतनी है, तो टीम की तेज गेंदबाजी लगातार सही व निरंतर होनी चाहिए। खैर, देखने लायक बात होगी कि एशेज सीरीज के पहले मुकाबले में कौनसी टीम जीत हासिल करती है?