कहीं आपने भी तो भारत बनाम दक्षिण अफ्रीका मैच के टिकट 11,000 रुपए में तो नहीं खरीद लिए? - क्रिकट्रैकर हिंदी

कहीं आपने भी तो भारत बनाम दक्षिण अफ्रीका मैच के टिकट 11,000 रुपए में तो नहीं खरीद लिए?

भारत ने अभी तक आईसीसी वनडे वर्ल्ड कप 2023 में 6 मैच खेले हैं और सभी 6 मुकाबलों को उन्होंने जीता है।

IND vs SA (Pic Source-Twitter)
IND vs SA (Pic Source-Twitter)

आईसीसी वनडे वर्ल्ड कप 2023 में भारतीय टीम का प्रदर्शन अभी तक काफी अच्छा रहा है और उन्होंने अभी तक अपने सभी मुकाबलों में जीत दर्ज की है। भारत ने अभी तक आईसीसी वनडे वर्ल्ड कप 2023 में 6 मैच खेले हैं और सभी 6 मुकाबलों को उन्होंने जीता है।

भारत को अब आईसीसी वनडे वर्ल्ड कप 2023 में तीन मैच और खेलने हैं। उन्हें 2 नवंबर को श्रीलंका के खिलाफ मुंबई के वानखेड़े स्टेडियम में अपना अगला मैच खेलना है और उसके बाद 5 अक्टूबर को दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ कोलकाता के ईडन गार्डंस में। हालांकि श्रीलंका के खिलाफ मैच से पहले एक बड़ी खबर सामने आ रही है।

ANI की रिपोर्ट के मुताबिक एक आदमी भारत बनाम दक्षिण अफ्रीका मैच के टिकट को 11,000 रुपए में बेच रहा था। बता दें, इस टिकट की ओरिजिनल रकम 2,500 रुपए थी। इस आदमी को पुलिस ने हिरासत में ले लिया है।

दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ भी मैच जीतने को तैयार है भारतीय टीम

दक्षिण अफ्रीका ने भी इस महत्वपूर्ण टूर्नामेंट में अभी तक काफी अच्छा प्रदर्शन किया है। उन्होंने अभी तक 6 मैच खेले हैं जिसमें से 5 में टीम ने जीत दर्ज की है और सिर्फ एक में उन्हें हार का सामना करना पड़ा है। दक्षिण अफ्रीका को आईसीसी वनडे वर्ल्ड कप 2023 में नीदरलैंड ने हराया था। दक्षिण अफ्रीका इस समय आईसीसी वनडे वर्ल्ड कप 2023 की अंक तालिका में दूसरे स्थान पर है जबकि भारत पहले पायदान पर।

दक्षिण अफ्रीका को अपना अगला मुकाबला न्यूजीलैंड के खिलाफ 1 नवंबर को पुणे के महाराष्ट्र क्रिकेट एसोसिएशन स्टेडियम में खेलना है। इसके बाद उनका अगला मैच भारत के खिलाफ ही होगा। आईसीसी वनडे वर्ल्ड कप 2023 के सेमीफाइनल में पहुंचने वाली भारत पहली टीम है। अगर दक्षिण अफ्रीका न्यूज़ीलैंड को 1 नवंबर को होने वाले मैच में हरा देती है तो वो भी इस महत्वपूर्ण टूर्नामेंट के सेमीफाइनल में प्रवेश कर जाएगी। वहीं न्यूजीलैंड टीम भी इस मैच को अपने नाम जरुर करना चाहेगी।

close whatsapp
5 ऑस्ट्रेलियाई खिलाड़ी जिन्होंने डेब्यू IPL मैच में ठोकी हाफ सेंचुरी IPL 2024: इन 11 विदेशी खिलाड़ियों ने लिए करोड़ों रुपये लेकिन हुए फ्लॉप IPL 2024: आईपीएल के 19वें और 20वें ओवर में सबसे ज्यादा छक्के लगाने वाले 5 खिलाड़ी आईपीएल इतिहास के 5 सबसे तेज गेंदबाज आईपीएल 2024 में सभी 10 टीमों के हेड कोच कौन हैं? चिन्नास्वामी में RCB के खिलाफ किस टीम ने जीते हैं सबसे ज्यादा मैच IPL 2024: RCB के 3 पूर्व खिलाड़ी जो SRH में मचा रहे तबाही 4 खिलाड़ी जिन्होंने खेले हैं 500 से ज्यादा टी20 मैच MS Dhoni: बतौर CSK कप्तान धोनी के लाजवाब रिकार्ड IPL 2024 शुरू होने से पहले किन टीमों के कप्तान बदले गए