बीसीसीआई के महिला क्रिकेटरों को बड़ी सौगात देते ही ट्विटर पर क्रिकेटरों का हर्षोल्लास देखते ही बन रहा है - क्रिकट्रैकर हिंदी

बीसीसीआई के महिला क्रिकेटरों को बड़ी सौगात देते ही ट्विटर पर क्रिकेटरों का हर्षोल्लास देखते ही बन रहा है

बीसीसीआई ने सभी केंद्रीय अनुबंधित पुरुष और महिला क्रिकेटरों के लिए समान वेतन की घोषणा की।

India Women's Team (Photo Source: Twitter)
India Women’s Team (Photo Source: Twitter)

भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड (बीसीसीआई) ने 27 अक्टूबर को सभी केंद्रीय अनुबंधित पुरुष और महिला क्रिकेटरों के लिए समान वेतन की घोषणा की। इस ऐतिहासिक फैसले के साथ अब से भारतीय महिला खिलाड़ियों को प्रति टेस्ट 15 लाख, प्रति वनडे 6 लाख रुपये और प्रति T20I मैच 3 लाख रुपये की मैच फीस दी जाएगी, जो कि पुरुष क्रिकेटरों के बराबर है। बीसीसीआई ने यह फैसला भारत में महिला और पुरुष क्रिकेटरों के बीच भेदभाव को समाप्त करने के लिए लिया है।

बीसीसीआई के सचिव जय शाह ने ट्विटर पर भारत के पुरुष और महिला क्रिकेटरों को सामान वेतन देने के  फैसले की घोषणा करते हुए इसे भारतीय क्रिकेट में लैंगिक समानता का एक नया युग बताया है। शाह ने इस ऐतिहासिक फैसले के समर्थन के लिए बोर्ड के सभी शीर्ष अधिकारीयों को भी धन्यवाद दिया।

बीसीसीआई ने महिला क्रिकेटरों को दी बड़ी सौगात

जय शाह ने ट्विटर पर लिखा: “मुझे भारतीय क्रिकेट में भेदभाव से निपटने की दिशा में बीसीसीआई के पहले कदम की घोषणा करते हुए खुशी हो रही है। हम अपने अनुबंधित महिला क्रिकेटरों के लिए वेतन इक्विटी नीति लागू कर रहे हैं। अब पुरुष और महिला क्रिकेटरों दोनों के लिए मैच फीस समान होगी, क्योंकि हम भारतीय क्रिकेट में लैंगिक समानता के एक नए युग में प्रवेश कर रहे हैं।

बीसीसीआई अपने महिला क्रिकेटरों को उनके पुरुष समकक्षों के बराबर मैच फीस का भुगतान करेगा। टेस्ट (15 लाख रुपए), वनडे (6 लाख रुपए), T20I (3 लाख रुपए)। वेतन इक्विटी हमारी महिला क्रिकेटरों के लिए मेरी प्रतिबद्धता थी और मैं एपेक्स काउंसिल को उनके समर्थन के लिए धन्यवाद देता हूं। जय हिन्द।”

इस बीच, भारतीय महिला क्रिकेट टीम की कप्तान हरमनप्रीत कौर के साथ-साथ कई अन्य राष्ट्रीय और अंतरराष्ट्रीय क्रिकेटरों ने बीसीसीआई के इस क्रांतिकारी फैसले की सराहना की। एक तरफ जहां कौर ने इसे भारत में महिला क्रिकेट के लिए एक लाल अक्षर वाला दिन बताया, वहीं पूर्व कप्तान और दिग्गज महिला क्रिकेटर मिताली राज ने इसे एक ऐतिहासिक निर्णय बताया है।

ऑस्ट्रेलियाई क्रिकेट की राचेल हेन्स ने भी बीसीसीआई के इस निर्णय को शानदार बताते हुए कहा कि क्रिकेट में समानता की ओर बढ़ने वाला हर एक कदम महत्वपूर्ण है। वहीं सुरेश रैना, गौतम गंभीर, रवि शास्त्री, वीवीएस लक्ष्मण, सचिन तेंदुलकर समेत कई भारतीय महिला खिलाड़ियों ने बीसीसीआई के इस फैसले की सराहना की।

यहां देखिए बीसीसीआई के ऐतिहासिक फैसले पर क्रिकेटरों ने ट्विटर पर कैसे प्रतिक्रिया दी –