SA vs BAN: भले ही बांग्लादेश हार गया मुकाबला लेकिन महमुदुल्लाह ने जीता सभी का दिल - क्रिकट्रैकर हिंदी

SA vs BAN: भले ही बांग्लादेश हार गया मुकाबला लेकिन महमुदुल्लाह ने जीता सभी का दिल

महमूदुल्लाह ने दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ 111 गेंदों में 11 चौके और 4 छक्कों की मदद से 111 रन बनाए।

Mahmadullah (Pic Source-Twitter)
Mahmadullah (Pic Source-Twitter)

इस समय वनडे वर्ल्ड कप 2023 का 23वां मुकाबला दक्षिण अफ्रीका और बांग्लादेश के बीच मुंबई के वानखेड़े स्टेडियम में खेला जा रहा है। इस मैच में दक्षिण अफ्रीका ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी का फैसला किया।

दक्षिण अफ्रीका ने इस मुकाबले में पहले बल्लेबाजी करते हुए 50 ओवर में 5 विकेट खोकर 382 रन बनाए। टीम की ओर से अनुभवी सलामी बल्लेबाज क्विंटन डी कॉक ने 140 गेंदों में 15 चौके और 7 छक्कों की मदद से 174 रनों की जबरदस्त पारी खेली। उनके अलावा हेनरिक क्लासेन ने 49 गेंदों में दो चौके और आठ छक्कों की मदद से 90 रनों की विस्फोटक पारी खेली। डेविड मिलर ने 34 रनों का नाबाद योगदान दिया जबकि कप्तान एडन मार्करम ने 69 गेंदों में 7 चौकों की मदद से 60 रन बनाए।

जवाब में बांग्लादेश टीम लगभग इस मैच को हार चुकी है लेकिन उनकी ओर से अनुभवी बल्लेबाज महमुदुल्लाह ने जबर्दस्त बल्लेबाजी की और अपनी टीम के लिए महत्वपूर्ण शतक जड़ा। जहां एक तरफ बांग्लादेश के बल्लेबाजों को दक्षिण अफ्रीका के गेंदबाजों ने काफी परेशान किया वहीं महमुदुल्लाह विरोधी टीम के गेंदबाजों के ऊपर काफी हावी दिखे। एक समय ऐसा लग रहा था कि बांग्लादेश टीम 100 रन का आंकड़ा भी पर नहीं कर पाएगी लेकिन महमुदुल्लाह ने इस सोच को पूरी तरह से बदल दिया।

उन्होंने लगातार दक्षिण अफ्रीका के गेंदबाजों के ऊपर कड़ा प्रहार किया और अपनी टीम को 200 रन के आंकड़े को पार कराया। महमूदुल्लाह ने दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ 111 गेंदों में 11 चौके और 4 छक्कों की मदद से 111 रन बनाए।

बांग्लादेश को यह मैच जीतने के लिए 383 रनों की जरूरत

बता दें, दक्षिण अफ्रीका ने अभी तक इस टूर्नामेंट में कुल 4 मैच खेले हैं जिसमें से तीन में टीम ने जीत दर्ज की है जबकि एक में उन्हें हार झेलनी पड़ी है। वो अंक तालिका में तीसरे स्थान पर है।

वहीं बांग्लादेश की बात की जाए तो उन्होंने चार मुकाबलों में एक में जीत दर्ज की है जबकि 3 में टीम ने हार का सामना किया है। उनके लिए इस मैच को जीतना बेहद जरूरी है।

close whatsapp
5 ऑस्ट्रेलियाई खिलाड़ी जिन्होंने डेब्यू IPL मैच में ठोकी हाफ सेंचुरी IPL 2024: इन 11 विदेशी खिलाड़ियों ने लिए करोड़ों रुपये लेकिन हुए फ्लॉप IPL 2024: आईपीएल के 19वें और 20वें ओवर में सबसे ज्यादा छक्के लगाने वाले 5 खिलाड़ी आईपीएल इतिहास के 5 सबसे तेज गेंदबाज आईपीएल 2024 में सभी 10 टीमों के हेड कोच कौन हैं? चिन्नास्वामी में RCB के खिलाफ किस टीम ने जीते हैं सबसे ज्यादा मैच IPL 2024: RCB के 3 पूर्व खिलाड़ी जो SRH में मचा रहे तबाही 4 खिलाड़ी जिन्होंने खेले हैं 500 से ज्यादा टी20 मैच MS Dhoni: बतौर CSK कप्तान धोनी के लाजवाब रिकार्ड IPL 2024 शुरू होने से पहले किन टीमों के कप्तान बदले गए