आकाश चोपड़ा ने श्रेयस अय्यर पर KKR रिटेंशन को लेकर झूठ बोलने का आरोप लगाया, पढ़ें बड़ी खबर  - क्रिकट्रैकर हिंदी

आकाश चोपड़ा ने श्रेयस अय्यर पर KKR रिटेंशन को लेकर झूठ बोलने का आरोप लगाया, पढ़ें बड़ी खबर 

अय्यर ने हाल में ही दिए एक इंटरव्यू में कहा था कि उनकी केकेआर मैनेजमेंट से रिटेंशन को लेकर कोई भी बात नहीं हुई थी। 

Aakash Chopra and Shreyas Iyer (Image Credit- Twitter X)
Aakash Chopra and Shreyas Iyer (Image Credit- Twitter X)

आईपीएल 2024 में श्रेयस अय्यर ने अपनी कप्तानी में कोलकाता नाइट राइडर्स (KKR) को खिताब दिलाने में अहम भूमिका निभाई थी। हालांकि, उस वक्त सभी फैंस को बड़ा झटका लगा, जब केकेआर ने आईपीएल 2025 के ऑक्शन से पहले खिलाड़ी को रिटेन नहीं किया।

इसके बाद हाल में ही श्रेयस अय्यर ने केकेआर सेटअप में आईपीएल रिटेंशन को लेकर बड़ा बयान दिया था। इंडियन एक्सप्रेस के हवाले से उन्होंने कहा- आईपीएल चैंपियनशिप के ठीक बाद हमारी बातचीत हुई। लेकिन कुछ महीनों तक रुक-रुक कर बातचीत की गई और कोई ठोस प्रयास नहीं किया गया। मैं हैरान था कि ये क्या हो रहा है। इसलिए, बातचीत की कमी के कारण, हम ऐसी स्थिति में आ गए जहां हमारे रास्ते पारस्परिक रूप से अलग हो गए।

दूसरी ओर, अब श्रेयस अय्यर के इस बयान पर कोलकाता नाइट राइडर्स (KKR) के पूर्व क्रिकेटर और जाने-माने क्रिकेट कमेंटेटर आकाश चोपड़ा (Aakash Chopra) की बड़ी प्रतिक्रिया सामने आई है। चोपड़ा ने अय्यर के कमेंट को गलत करार दिया है।

Aakash Chopra ने दिया बड़ा बयान

बता दें कि हाल में श्रेयस अय्यर के बयान के बाद, आकाश चोपड़ा ने अपने यूट्यूब चैनल पर अपलोड एक वीडियो के माध्यम से कहा- श्रेयस अय्यर का बयान दिलचस्प है कि उनसे किसी ने बात नहीं की, उन्होंने कहा कि केकेआर ने उनसे बात तक नहीं की। लेकिन मैं पुष्टि कर सकता हूं कि बातचीत हुई, यह लंबी थी और कई बार हुई। आप वहां किसी समझौते पर नहीं पहुंच सके, वो एक अलग मुद्दा है।

आकाश ने आगे कहा- यह एक ऐसी फ्रेंचाइजी है, जो खिलाड़ियों के साथ रिश्तों में निवेश करती है। मैं इसके बारे में ज्यादा बात नहीं करने जा रहा हूं, लेकिन श्रेयस अय्यर को भरोसा था कि ऑक्शन में कैसे चीजें सामने आएंगी, कर्मा इज रियल।

खैर, केकेआर से रिलीज होने के बाद श्रेयस को आईपीएल 2025 के मेगा ऑक्शन में पंजाब किंग्स ने 26.75 करोड़ रुपए देकर अपने साथ जोड़ा। हाल में ही अय्यर को टीम का कप्तान भी नियुक्त किया गया है।

close whatsapp