'हमारी कैच पकड़ने की क्षमता नीचे से दूसरे नंबर पर है'- आकाश चोपड़ा ने टीम इंडिया को जमकर लताड़ा - क्रिकट्रैकर हिंदी

‘हमारी कैच पकड़ने की क्षमता नीचे से दूसरे नंबर पर है’- आकाश चोपड़ा ने टीम इंडिया को जमकर लताड़ा

बांग्लादेश के खिलाफ मैच में टीम इंडिया के खिलाड़ियों ने छोड़े आसान कैच।

Aakash Chopda & Shubman Gill (Photo Source: Twitter)
Aakash Chopda & Shubman Gill (Photo Source: Twitter)

कल एशिया कप 2023 में सुपर-4 स्टेज का आखिरी मुकाबला भारत और बांग्लादेश के बीच खेला गया। इस मैच में टीम इंडिया को छह रन से हार का सामना करना पड़ा। मुकाबले की बात करें तो फील्डिंग में टीम इंडिया के खिलाड़ियों ने सभी को काफी निराश किया। हालांकि सिर्फ इस मैच में नहीं पूरे एशिया कप में टीम इंडिया की फील्डिंग साधारण रही।

टीम इंडिया की खराब फील्डिंग को देख कई पूर्व खिलाड़ी और एक्सपर्ट्स भारतीय टीम की आलोचना कर रहे हैं। इसी कड़ी में अब टीम इंडिया के पूर्व क्रिकेटर आकाश चोपड़ा ने भी भारतीय टीम की लचर फील्डिंग की आलोचना की। उनका मानना है कि कैच लेने के मामले में भारतीय टीम के प्लेयर्स अन्य टीमों की तुलना में काफी पीछे हैं।

आकाश चोपड़ा ने जमकर की टीम इंडिया के प्लेयर्स की आलोचना

अपने यूट्यूब चैनल पर शेयर किए गए वीडियो में इस मैच के बारे में बात करते हुए चोपड़ा ने भारत की फील्डिंग की आलोचना की। उन्होंने कहा कि, “भारत ने हमेशा की तरह कैच छोड़े। हमारी स्थिति इतनी खराब है कि अगर हम पिछले एक साल में देखें तो हमारी कैच पकड़ने की क्षमता नीचे से दूसरे नंबर पर है। इसलिए हम कैच ले ही नहीं रहे हैं, छोड़े जा रहे हैं।”

क्रिकेटर से कमेंटेटर बने आकाश चोपड़ा ने बताया कि बांग्लादेश के खिलाफ भारत की निराशाजनक कैचिंग देखने को मिली। इससे पहले टूर्नामेंट के पहले मैच में नेपाल के खिलाफ भी उन्होंने आसान कैच छोड़े थे लेकिन वहां उसका नुकसान नहीं हुआ था, लेकिन टीम इंडिया को यहां खराब फील्डिंग का खामियाजा भुगतना पड़ा।

पूर्व भारतीय सलामी बल्लेबाज ने कहा कि, “हमने इस मैच में बहुत सारे कैच छोड़े और नेपाल के खिलाफ भी कैच छोड़े। अंत में, कैच आपको मैच जिताते हैं, और यदि आप उन पर पकड़ नहीं रखते हैं, तो इससे आप मैच हार जाते हैं और ऐसा ही हुआ।”

यह भी पढ़ें: Asia Cup 2023: बारिश के चलते रद्द हुआ फाइनल तो इस टीम को सौंपी जाएगी ट्रॉफी

close whatsapp