4200 दिनों के बाद Asia Cup में बांग्लादेश से हारा भारत, सोशल मीडिया पर फैंस ने दिए जबरदस्त रिएक्शन
Asia Cup 2023: 4200 दिनों के बाद भारत को एशिया कप में बांग्लादेश ने हराया है।
अद्यतन - सितम्बर 16, 2023 2:01 अपराह्न

भारत और बांग्लादेश (IND vs BAN) के बीच बीते शुक्रवार (15 September) को एशिया कप (Asia Cup) का सुपर 4 आखिरी मुकाबला खेला गया। इस मुकाबले में टीम इंडिया को 6 रन से हार का सामना करना पड़ा। बता दें टॉस जीतकर भारत के कप्तान रोहित शर्मा (Rohit Sharma) ने पहले गेंदबाजी करने का फैसला किया, जो भारत के लिए सही साबित नहीं हुआ।
बता दें पहले बल्लेबाजी करने उतरी बांग्लादेश की टीम ने 8 विकेट के नुकसान पर 265 रन बनाए। हालांकि इस टीम ने शुरुआत अच्छी नहीं की। मोहम्मद शमी और शार्दुल ठाकुर के खतरनाक गेंदबाजी के आगे बांग्लादेश की ओपनिंग जोड़ी पूरी तरह फ्लॉप रही।
तंज़ीद हसन ने जहां 13 रन बनाए तो वहीं लिटन दास (Litton Das) बिना खाता खोले ही पवेलियन लौट गए। साथ ही अनमुल ने 4 रन बनाए। हालांकि, इस टीम की ओर से सबसे अच्छी बल्लेबाजी शाकिब अल हसन ने की। उन्होंने कुछ हद तक पारी को संभालने की कोशिश की लेकिन उन्हें लार्ड शार्दुल ठाकुर (Shardul Thakur) ने आउट कर पवेलियन का रास्ता दिखा दिया।
4200 दिनों के बाद भारत को एशिया कप में बांग्लादेश ने हराया है
बता दें आउट होने से पहले शाकिब ने 85 गेंदों में 80 रनों की पारी खेली। उनके अलावा तौहीद हिरदॉय और नासम अहमद ने भी अच्छी बल्लेबाजी की। वहीं दूसरी पारी में बल्लेबाजी करने उतरी भारतीय टीम 10 विकेट के नुकसान पर 259 रन ही बना सकी। भारत की ओर से सबसे अच्छी बल्लेबाजी शुभमन गिल और अक्षर पटेल ने की। गिल ने शतकीय पारी खेली लेकिन वह टीम इंडिया को हार से बचा नहीं सकें।
दरअसल भारतीय टीम की शुरुआत भी अच्छी नहीं हुई थी। रोहित शर्मा बिना खाता खोले ही आउट हो गए। वहीं इस मुकाबले से डेब्यू करने वाले तिलक वर्मा (Tilak Verma) का प्रदर्शन भी कुछ खास नहीं रहा। बता दे बांग्लादेश टीम की ओर से सबसे अच्छी गेंदबाजी मुस्तफिजुर रहमान ने की, उन्होंने तीन विकेट चटकाए। बता दें 4200 दिनों के बाद भारत को एशिया कप में बांग्लादेश ने हराया है। वहीं भारत की हार पर फैंस सोशल मीडिया के जरिए अलग-अलग रिएक्शन दे रहे हैं।