‘जब मैं आउट हुआ तो वो मैच का टर्निंग प्वॉइंट साबित हुआ’- श्रीलंका से हारने के बाद बोले शतकवीर शुभमन गिल
बांग्लादेश के खिलाफ मैच में शुभमन गिल ने लगाया शानदार शतक।
अद्यतन - सितम्बर 16, 2023 1:36 अपराह्न

कोलंबो में एशिया कप सुपर-4 स्टेज के आखिरी मैच में शुभमन गिल ने अपनी असाधारण बल्लेबाजी से सभी को प्रभावित किया। उन्होंने अपनी इस पारी के दौरान धैर्य का प्रदर्शन किया और टीम इंडिया के लिए एक शानदार शतक लगाया। इस मैच में टीम इंडिया के सामने बांग्लादेश ने 266 रनों का लक्ष्य रखा था, लेकिन शुभमन गिल को छोड़ कोई भी बल्लेबाज क्रीज पर टिक कर नहीं खेल पाया और अंत में भारत को छह रनों से हार का सामना करना पड़ा।
शतक लगाने के साथ शुभमन गिल ने इस मैच में कुछ और रिकार्ड्स अपने नाम किए। वह 2023 में एकदिवसीय मैचों में 1000 रन बनाने वाले पहले खिलाड़ी बन गए। इसके अलावा, उन्होंने 2023 में सबसे अधिक अंतरराष्ट्रीय शतकों के साथ बल्लेबाज के रूप में एक और उपलब्धि हासिल की। इस साल वो अब तक पांच शतक लगा चुके हैं। इसी बीच मैच के बाद शुभमन गिल ने चुनौतीपूर्ण परिस्थितियों को लेकर अपना बयान दिया।
ईएसपीएनक्रिकइन्फो के हवाले से गिल ने प्रेस कॉन्फ्रेंस में कहा कि, “धीमी विकेटों पर, बहुत सारी डॉट गेंदें होती हैं। एक बल्लेबाजी ग्रुप के रूप में हमारी बातचीत डॉट गेंदों को कम करना और स्ट्राइक रोटेट करना है। ट्रैक धीमा था और गेंद टर्न हो रही थी, इसलिए सिंगल लेना आसान नहीं था, खासकर नए बल्लेबाजों के लिए।”
मैंने परिस्थितियों का आंकलन करने में गलती कर दी- शुभमन गिल
ऐसा पहली बार नहीं था जब भारत के बल्लेबाजों ने स्पिनर्स के खिलाफ संघर्ष किया हो। श्रीलंका के खिलाफ पिछले मुकाबले में, गिल दुनिथ वेलालेग के खिलाफ आउट हुए थे। भारतीय टीम को मिली इस हार से शुभमन गिल काफी निराश हैं।
इसको लेकर मैच के बाद उन्होंने कहा कि, जब मैं आउट हुआ तो वो मैच का टर्निंग प्वॉइंट साबित हुआ। मैंने परिस्थितियों का आंकलन करने में गलती कर दी। अगर मैंने नॉर्मल तरीके से बैटिंग की होती और उतना आक्रामक अंदाज में नहीं खेला होता तो फिर हम ये मुकाबला जीत जाते। हालांकि इन सब चीजों से सीख मिलती है। कई बार आप परिस्थितियों को सही तरह से भांप नहीं पाते हैं और मुझसे भी यही गलती हो गई। मुझे इससे सीख लेनी होगी। ये हमारे लिए फाइनल नहीं था और हमें इससे सीखना होगा।
यह भी पढ़ें: एशिया कप फाइनल के दिन कोलंबो में होगी भारी बारिश, मैच होगा रद्द!