Asia Cup Final 2023: कोलंबो में शुरू हुई तेज बारिश, अब इस समय शुरू होगा मैच और ओवर्स में कटौती.... - क्रिकट्रैकर हिंदी

Asia Cup Final 2023: कोलंबो में शुरू हुई तेज बारिश, अब इस समय शुरू होगा मैच और ओवर्स में कटौती….

भारत और श्रीलंका की टीमें 17 सितंबर को फाइनल में आमने-सामने होगी।

IND vs PAK (Photo Source: X/Twitter)
IND vs PAK (Photo Source: X/Twitter)

एशिया कप 2023 अपने अंतिम पड़ाव पर पहुंच चुका है। टूर्नामेंट का फाइनल मुकाबला कल (17 सितंबर) भारत और श्रीलंका के बीच खेला जाएगा। फाइनल मैच का दिन करीब आने के साथ ही फैंस के मन में ये सवाल है कि, क्या भारत-श्रीलंका फाइनल पर बारिश का असर होगा? क्या फाइनल मुकाबले के दिन बारिश होगी? दरअसल, इस वक्त श्रीलंका में लगातार बारिश हो रही है। सुपर-4 स्टेज के दौरान लगभग हर दिन बारिश हुई है।

आज टूर्नामेंट का फाइनल खेला जा रहा है और मैच शुरू होने से पहले कोलंबो में तेज बारिश शुरू हुई और ऐसे में अब वक्त समय पर शुरू नहीं हो सका। ताजा रिपोर्ट्स की माने तो भारतीय समयनुसार 3:30 में अंपायर मैदान का निरीक्षण करेंगे और 3:45 में मैच शुरू होगा। मैच के ओवर्स में किसी भी तरह की कटौती नहीं होगी।

भारत-पाकिस्तान के बीच ग्रुप मैच बारिश की भेंट चढ़ गया था। जबकि दोनों टीमों के बीच सुपर-4 राउंड मैच का रिजल्ट दूसरे (रिजर्व) दिन पर आया। इसलिए तमाम फैंस अब इस बात को लेकर चिंतित हैं कि क्या फाइनल के दिन भी बारिश खेल बिगाड़ेगी या फैंस को पूरा 100 ओवर का मैच देखने को मिलेगा? आपको बता दें कि एशियन क्रिकेट काउंसिल ने फ़ाइनल के लिए भी रिजर्व डे रखा है।

क्या फाइनल मैच के दिन होगी कोलंबो में बारिश?

मौसम विभाग की मानें तो भारत-श्रीलंका फाइनल के दिन के आसमान में बादल छाए रहेंगे। रविवार सुबह कोलंबो के कुछ हिस्सों में गरज के साथ बारिश होगी। इसके अलावा दोपहर में भी बारिश होने का अनुमान जताया गया है। ऐसे में अगर मैच 17 सितंबर को बारिश के कारण पूरा नहीं किया जा सका तो, 18 सितंबर को रिजर्व डे के रूप में रखा गया है। बहरहाल, क्रिकेट फैंस के लिए अच्छी खबर नहीं है।

Accuweather की रिपोर्ट के अनुसार बारिश की संभावना 90% तक है, वहीं रिजर्व डे वाले दिन बारिश की संभावना 69% है। ऐसे में मैच रिजर्व डे तक जा सकता है। हालांकि सुपर 4 में भी सभी मैचों में बारिश की संभावना 80% से 90% तक थी, लेकिन सभी मैच का नतीजा निकला था। इस दौरान कोलंबो के ग्राउंड स्टाफ का रोल भी काफी अहम रहा। फैंस को तो उम्मीद होगी कि यह मैच एक ही दिन में खत्म हो जाए।

इससे पहले रोहित शर्मा की अगुवाई वाली भारतीय टीम श्रीलंका को हरा कर फाइनल में पहुंची थी। जबकि श्रीलंका ने पाकिस्तान को हराकर फाइनल में जगह पक्की की। भारत को जहां अपने आखिरी सुपर-4 मैच में हार का सामना करना पड़ा, वहीं श्रीलंका पाकिस्तान को हराने के बाद फाइनल खेलने के लिए उतरेगी। दोनों टीमों के बीच खिताबी मुकाबला दोपहर 3 बजे से शुरू होगा।

यह भी पढ़ें: Asia Cup 2023 के फाइनल से पहले Maheesh Theekshana हुए श्रीलंका टीम से बाहर

close whatsapp