आकाश चोपड़ा ईशान किशन MI

“MI में कोई भी शतक बनाने की इच्छा नहीं रखता है”- आकाश चोपड़ा ने मुंबई को लेकर क्यों दिया ऐसा बयान?

RCB के खिलाफ मैच में मुंबई इंडियंस के बल्लेबाजों ने की तूफानी पारी।

Ishan Kishan (Pic Source-X)
Ishan Kishan (Pic Source-X)

टीम इंडिया के पूर्व क्रिकेटर आकाश चोपड़ा ने रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु (RCB) के खिलाफ जीत में आक्रामक तरीके से खेलने और पर्सनल माइलस्टोन पर ध्यान नहीं देने के लिए मुंबई इंडियंस (MI) के बल्लेबाजों की सराहना की है। गुरुवार, 11 अप्रैल को मुंबई में पहले बल्लेबाजी करने के लिए कहे जाने के बाद आरसीबी ने MI के सामने 197 रनों का लक्ष्य रखा।

हार्दिक पांड्या एंड कंपनी ने सात विकेट और 27 गेंद शेष रहते इस बड़े लक्ष्य का पीछा करते हुए शानदार जीत दर्ज की। अपने यूट्यूब चैनल पर साझा किए गए एक वीडियो में आकाश चोपड़ा ने मुंबई इंडियंस के रन चेज को लेकर बात की और कहा कि, ईशान किशन रोहित शर्मा के साथ अपनी शुरुआती साझेदारी में हावी रहे और शतक के लिए नहीं खेले।

आकाश चोपड़ा ने की मुंबई इंडियंस के बल्लेबाजों की तारीफ

चोपड़ा ने कहा कि, “ईशान किशन ने इस बार शुरुआत की। ईशान 20 पर पहुंच गया था और रोहित ने अपना खाता भी नहीं खोला था। उसने मैदान के चारों ओर चौके और छक्के लगाए। वह बहुत, बहुत अच्छा और आक्रामक था। ईशान किशन ने अब तक तीन पारियां खेली हैं। हर बार ऐसा लग रहा था कि, वो बड़ी पारी खेलने के लिए तैयार हैं।”

पूर्व क्रिकेटर ने कहा कि, “हालांकि, मुझे नहीं लगता कि मुंबई की टीम बड़ी पारियों की तलाश में है क्योंकि इस टीम की बल्लेबाजी में बहुत गहराई और विनाशकारी क्षमता है। इस टीम में कोई भी शतक बनाने की इच्छा नहीं रखता है। वे कहते हैं कि वे बस आएंगे और मारेंगे, और इतना मारो कि विरोधी टीम डर जाए।”

इस मुकाबले में किशन ने सिर्फ 34 गेंदों पर 69 रन बनाए, जिसमें सात चौके और पांच छक्के शामिल थे। रोहित ने 24 गेंदों में तीन चौकों और तीन छक्कों की मदद से 38 रन बनाए। वहीं उसके बाद सूर्यकुमार यादव ने आतिशी बल्लेबाजी की। उन्होंने इस मैच में 19 गेंदों में 52 रनों की पारी खेली और इस दौरान उनका स्ट्राइक रेट 273.68 का रहा।

close whatsapp