आकाश चोपड़ा टेस्ट XI

आकाश चोपड़ा ने चुनी 2023 की अपनी टेस्ट XI, 4 भारतीय प्लेयर्स को दी जगह

आकाश चोपड़ा की बेस्ट टेस्ट XI में चार भारतीय प्लेयर्स का नाम है शामिल।

Aakash Chopra And Team India (Photo Source: Twitter)
Aakash Chopra And Team India (Photo Source: Twitter)

भारत के पूर्व बल्लेबाज आकाश चोपड़ा ने 2023 की अपनी टेस्ट इलेवन का चयन किया है। चोपड़ा ने साल 2023 की बेस्ट टेस्ट टीम में चार भारतीय, दो ऑस्ट्रेलियाई, तीन अंग्रेज और न्यूजीलैंड और बांग्लादेश से एक-एक खिलाड़ी को शामिल किया है।

ऑस्ट्रेलिया ने 2023 में 13 टेस्ट खेले, जिनमें से छह जीते और चार हारे। उन्होंने ओवल में भारत को 209 रनों से हराकर वर्ल्ड टेस्ट चैम्पियनशिप (WTC) फाइनल भी जीता। भारत की बात करें तो उन्होंने आठ मैच खेले, जिनमें से तीन जीते और तीन हारे, जबकि दो मैच ड्रॉ पर समाप्त हुए। इंग्लैंड ने 2023 में अपने आठ टेस्ट मैचों में से चार जीते और तीन हारे, जबकि एक मैच ड्रॉ पर समाप्त हुआ।

अपने यूट्यूब चैनल पर एक वीडियो में, चोपड़ा ने वर्ष 2023 के लिए अपनी टेस्ट टीम चुनी। उन्होंने सलामी बल्लेबाज के रूप में ऑस्ट्रेलिया के उस्मान ख्वाजा और भारत के रोहित शर्मा को चुना। ख्वाजा 2023 में टेस्ट में सबसे ज्यादा रन बनाने वाले खिलाड़ी थे, उन्होंने 13 मैचों में 52.60 की औसत से तीन शतक और छह अर्द्धशतक के साथ 1210 रन बनाए।

भारतीय कप्तान रोहित ने आठ मैचों में 41.92 के औसत से दो शतक और दो अर्धशतक के साथ 545 रन बनाए। चोपड़ा ने जो रूट, विराट कोहली और हैरी ब्रूक को मिडिल ऑर्डर बल्लेबाजों के रूप में चुना जबकि बांग्लादेश के मुश्फिकुर रहीम को कीपर-बल्लेबाज के रूप में टीम में जगह मिली।

रूट ने आठ मैचों में 65.58 की औसत से दो शतक और पांच अर्द्धशतक के साथ 787 रन बनाए। कोहली ने आठ मैचों में 55.91 के औसत से दो शतक और इतने ही अर्द्धशतक के साथ कुल 671 रन बनाए। ब्रूक की बात करें तो उन्होंने आठ टेस्ट मैचों में 53.92 की औसत से एक सौ और छह अर्धशतक की मदद से 701 रन बनाए। बांग्लादेश के अनुभवी विकेटकीपर-बल्लेबाज रहीम ने 2023 में केवल चार टेस्ट खेले, लेकिन 50.71 की औसत से एक सौ दो अर्द्धशतक के साथ 355 रन बनाए।

आकाश चोपड़ा की 2023 की टेस्ट XI में जडेजा और अश्विन को मिली जगह

चोपड़ा ने 2023 की अपनी टेस्ट इलेवन में भारतीय ऑलराउंडर रवींद्र जड़ेजा के साथ-साथ ऑफ स्पिनर रविचंद्रन अश्विन को भी चुना। जहां जाडेजा ने सात मैचों में 19.3 की औसत से दो पांच विकेट हॉल के साथ 33 विकेट लिए, वहीं उन्होंने 35.1 की औसत से 281 रन भी बनाए हैं। 

अनुभवी स्पिनर अश्विन 2023 में टेस्ट में भारत के लिए सबसे अधिक विकेट लेने वाले गेंदबाज थे। उन्होंने सात मैचों में 17.02 की औसत से चार पांच विकेट हॉल के साथ 41 विकेट लिए।

चोपड़ा की 2023 की टेस्ट इलेवन में ऑस्ट्रेलिया के मिशेल स्टार्क, न्यूजीलैंड के टिम साउदी और इंग्लैंड के स्टुअर्ट ब्रॉड तीन तेज गेंदबाज हैं। स्टार्क ने नौ टेस्ट मैचों में 29.63 की औसत से, एक पांच विकेट हॉल और तीन चार विकेट हॉल के साथ 38 विकेट लिए। साउथी ने 2023 के अंत में सात टेस्ट मैचों में 27.4 की औसत से 24 विकेट लिए, जबकि सेवानिवृत्त ब्रॉड ने आठ टेस्ट मैचों में 26.28 की औसत से 38 विकेट लिए।

आकाश चोपड़ा की 2023 की टेस्ट XI: उस्मान ख्वाजा, रोहित शर्मा, जो रूट, विराट कोहली, हैरी ब्रूक, मुश्फिकुर रहीम, रवींद्र जडेजा, रविचंद्रन अश्विन, मिचेल स्टार्क, टिम साउदी और स्टुअर्ट ब्रॉड।

close whatsapp