IPL 2024: LSG के खिलाफ अगर KKR को जीतना है मैच तो श्रेयस अय्यर को बड़ा स्कोर बनाना है बेहद जरूरी: आकाश चोपड़ा - क्रिकट्रैकर हिंदी

IPL 2024: LSG के खिलाफ अगर KKR को जीतना है मैच तो श्रेयस अय्यर को बड़ा स्कोर बनाना है बेहद जरूरी: आकाश चोपड़ा

श्रेयस अय्यर ने अभी तक आईपीएल 2024 में 10 पारियों में 137 के ऊपर के स्ट्राइक रेट से 257 रन बनाए हैं।

Shreyas Iyer (Pic Source-X)
Shreyas Iyer (Pic Source-X)

आज यानी 5 मई को इंडियन प्रीमियर लीग 2024 का बेहतरीन मुकाबला लखनऊ के इकाना क्रिकेट स्टेडियम में लखनऊ सुपर जायंट्स और कोलकाता नाइट राइडर्स के बीच में खेला जाएगा। इस मैच से पहले पूर्व भारतीय खिलाड़ी और प्रसिद्ध कॉमेंटेटर आकाश चोपड़ा ने श्रेयस अय्यर को लेकर बड़ा बयान दिया है।

आकाश चोपड़ा के मुताबिक अगर कोलकाता को लखनऊ के खिलाफ मैच जीतना है तो श्रेयस अय्यर को बड़ा स्कोर बनाना बेहद जरूरी है। बता दें, श्रेयस अय्यर ने अभी तक आईपीएल 2024 में 10 पारियों में 137 के ऊपर के स्ट्राइक रेट से 257 रन बनाए हैं। अपने पिछले मैच में श्रेयस अय्यर मुंबई इंडियंस के खिलाफ छह रन बनाकर आउट हो गए थे। यही नहीं इस सीजन में उनके स्ट्राइक रेट को लेकर भी काफी सवाल उठाए गए हैं।

आकाश चोपड़ा ने अपने आधिकारिक यूट्यूब चैनल पर एक वीडियो साझा की जिसमें उन्होंने कहा कि, ‘लखनऊ के खिलाफ मैच में फिल साल्ट के ऊपर सभी लोगों की निगाहें होंगी क्योंकि उनका प्रदर्शन अभी तक काफी अच्छा रहा है। पिछले मैच में साल्ट जल्द आउट हो गए थे। श्रेयस को भी अब रन बनाना होगा क्योंकि वो क्या कर रहे है? ना कि श्रेयस अय्यर और ना रिंकू रन बना रहे हैं। पिछले मैच में वेंकटेश अय्यर ने मैच विनिंग पारी खेल आपकी इज्जत बचा ली थी। लेकिन श्रेयस और रिंकू का रन बनाना बेहद जरूरी है। यही नहीं यह रिंकू का घर है।’

यह रही वीडियो:

आकाश चोपड़ा ने आगे कहा कि, ‘गेंदबाजी में आपके पास सुनील नारायण है क्योंकि वो पूरन और मार्कस स्टोइनिस को जल्द से जल्द आउट कर सकते हैं। यही नहीं लखनऊ के टॉप में केएल राहुल भी है। सुनील नारायण काफी महत्वपूर्ण खिलाड़ी है और उनको भी मैं खेलते हुए देखना चाहूंगा।

केएल राहुल की बात की जाए तो अगर उनके पास बल्ला है तो इसमें कोई भी शक की बात नहीं है। भारत के लिए भी अच्छा रहेगा भले ही कप्तान और चयनकर्ता ने उन्हें नहीं चुना है। केएल राहुल के ऊपर सभी की निगाहें होंगी। मुझे उम्मीद है कि लखनऊ के कप्तान इस मैच में बड़ा स्कोर बनाएंगे।’

close whatsapp
5 ऑस्ट्रेलियाई खिलाड़ी जिन्होंने डेब्यू IPL मैच में ठोकी हाफ सेंचुरी IPL 2024: इन 11 विदेशी खिलाड़ियों ने लिए करोड़ों रुपये लेकिन हुए फ्लॉप IPL 2024: आईपीएल के 19वें और 20वें ओवर में सबसे ज्यादा छक्के लगाने वाले 5 खिलाड़ी आईपीएल इतिहास के 5 सबसे तेज गेंदबाज आईपीएल 2024 में सभी 10 टीमों के हेड कोच कौन हैं? चिन्नास्वामी में RCB के खिलाफ किस टीम ने जीते हैं सबसे ज्यादा मैच IPL 2024: RCB के 3 पूर्व खिलाड़ी जो SRH में मचा रहे तबाही 4 खिलाड़ी जिन्होंने खेले हैं 500 से ज्यादा टी20 मैच MS Dhoni: बतौर CSK कप्तान धोनी के लाजवाब रिकार्ड IPL 2024 शुरू होने से पहले किन टीमों के कप्तान बदले गए