‘किसी भी बल्लेबाजी क्रम पर उसके आंकड़े सही नहीं हैं’- टी-20 क्रिकेट में संजू सैमसन की बल्लेबाजी को लेकर आकाश चोपड़ा
वेस्टइंडीज के खिलाफ पहले टी-20 मैच में नंबर 6 पर बल्लेबाजी करने उतरे थे सैमसन
अद्यतन - Aug 4, 2023 6:54 pm

भारतीय क्रिकेट टीम के पूर्व सलामी बल्लेबाज और क्रिकेट कमेंटेटर आकाश चोपड़ा ने कहा है कि संजू सैमसन की आदर्श बैटिंग क्रम का अंदाजा, उनके वर्तमान इंटरनेशनल क्रिकेट में किए जा रहे स्कोर रनों से नहीं लगाया जा सकता है।
गौरतलब है कि कल 3 अगस्त को वेस्टइंडीज के खिलाफ पहले टी-20 मैच में मेजबान टीम से मिले 150 रनों का पीछा करते हुए टीम इंडिया की ओर से संजू सैमसन नंबर 6 पर बल्लेबाजी करने के लिए उतरे थे। तो वहीं वह सिर्फ 12 गेंदों पर 12 रन बना पाए और दुर्भाग्यपूर्ण तरीके से रनआउट हो गए थे, और भारत को मैच में 4 रनों से हार का सामना करना पड़ा था।
संजू सैमसन को लेकर दिया बड़ा बयान
तो वहीं संजू सैमसन के बल्लेबाजी क्रम को लेकर आकाश चोपड़ा ने जियो सिनेमा के साथ एक चर्चा में बड़ा बयान दिया है। वेस्टइंडीज के खिलाफ पहले टी-20 मैच में संजू के बल्लेबाजी क्रम को लेकर आकाश ने कहा- यदि आप उसे यहां नहीं खिलाएंगे तो कहां खिलाएंगे? हार्दिक पांड्या को नंबर 6 पर भेजना, मैं ऐसा निजी तौर पर नहीं करना चाहता हूं, क्योंकि मुझे लगता है कि हार्दिक को नंबर 5 पर ही आना चाहिए। वह उनके लिए आदर्श बैटिंग पोजिशन है।
आकाश ने आगे कहा- हर कोई खिलाड़ी टी-20 क्रिकेट में ऊपरी नंबर पर बल्लेबाजी करना चाहता है, लेकिन इस फाॅर्मेट में किसी भी बल्लेबाजी क्रम पर उसके आंकड़े सही नहीं हैं। सच कहूं तो संजू को बहुत ही कम अवसर मिले हैं और उन्हें ये अवसर लगातार भी नहीं मिले हैं।
अलग-अलग बल्लेबाजी क्रम पर उसका औसत 26, 16, 14, 12 और 19 का है। इससे हमें ये सही तरीके नहीं पता चल पा रहा है कि उन्हें किस क्रम पर बल्लेबाजी करनी चाहिए, या उसका आदर्श बल्लेबाजी क्रम क्या है। हमे इन आंकड़ो को देखकर यह नहीं कहना चाहिए कि उन्हें नंबर चार पर खेलना चाहिए।