Cricket World News: क्रिकेट की दुनिया से आज की मॉर्निंग न्यूज हेडलाइंस (स्पोर्ट्स न्यूज)

अक्टूबर 7- Evening न्यूज हेडलाइंस: आज शाम तक की सभी ताजा खबरें क्रिकेट जगत से

इस खबर में उन घटनाओं का संक्षिप्त विवरण दिया गया है, जिन्होंने आज क्रिकेट जगत में सुर्खियां बटोरीं।

Rizwan, Pakistan Fans and India. (Image Source: Twitter/X)
Rizwan, Pakistan Fans and India. (Image Source: Twitter/X)

1. Asian Games 2023: युवा खिलाड़ियों की फौज ने कर दी एशियन गेम्स में मौज, गोल्ड मेडल जीतकर बता दिया कौन है बॉस

भारत और अफगानिस्तान के बीच खेला जाने वाला एशियन गेम्स 2023 में मेंस क्रिकेट प्रतियोगिता का फाइनल मैच बारिश के कारण रद्द कर दिया गया। हालांकि, तमाम क्रिकेट फैंस के लिए खुशखबरी है कि भारत ने गोल्ड मेडल अपने नाम कर लिया है, जबकि अफगानिस्तान को रजत पदक के साथ संतुष्ट होना पड़ा। (यहां पढ़िए पूरी खबर)

2. ODI World Cup 2023, IND vs AUS Match Prediction: जानें किस टीम का पलड़ा है भारी और कौन जीत सकता है आज का मैच

आईसीसी क्रिकेट वर्ल्ड कप 2023 का पांचवा मुकाबला भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच 8 अक्टूबर को चेन्नई के एमए चिदम्बरम स्टेडियम में खेला जाएगा। इस मैच से पहले पिच रिपोर्ट, संभावित प्लेइंग इलेवन और हेड-टू-हेड रिकॉर्ड पर एक नजर डालिए। (यहां पढ़िए पूरी खबर)

3. ODI World Cup 2023: शाकिब अल हसन और मेहदी हसन मिराज की घातक गेंदबाजी के सामने अफगानिस्तान हुई पस्त

वनडे वर्ल्ड कप 2023 का चौथा मुकाबला इस समय अफगानिस्तान और बांग्लादेश के बीच धर्मशाला के हिमाचल प्रदेश क्रिकेटर एसोसिएशन स्टेडियम में खेला जा रहा है। इस मैच में बांग्लादेश टीम के सभी गेंदबाजों ने काफी अच्छा प्रदर्शन किया और अफगानिस्तान की टीम को 156 रनों पर रोक दिया। (यहां पढ़िए पूरी खबर)

4. खराब फॉर्म से जूझ रहे फखर जमान को मिला सलमान बट का साथ, पूर्व कप्तान ने दिया बड़ा बयान

पाकिस्तान के पूर्व कप्तान सलमान बट का मानना है कि पाकिस्तान क्रिकेट टीम को इस समय खेले जा रहे हैं वनडे वर्ल्ड कप 2023 में खराब फार्म से जूझ रहे फखर जमान को कुछ मैच के लिए आराम देना चाहिए। सलमान बट की मानें तो फखर जमान इस समय काफी कुछ सोच रहे हैं और उन्हें एक बड़ी पारी खेली होगी ताकि उनका आत्मविश्वास एक बार फिर से वापस आ जाए। (यहां पढ़िए पूरी खबर)

5. ODI World Cup 2023: भारत और ऑस्ट्रेलिया मैच में स्पिनर्स को अहम भूमिका निभाते हुए देखा जा सकता है

भारत अपने वनडे वर्ल्ड कप 2023 के अभियान की शुरुआत ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ 8 अक्टूबर से चेन्नई के एमए चिदंबरम स्टेडियम में करनी है। एमए चिदंबरम स्टेडियम की बात की जाए तो यहां स्पिनर्स को काफी मदद मिलती है। भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच खेले जाने वाले मैच में भी स्पिनर्स महत्वपूर्ण भूमिका निभाते हुए नजर आ सकते हैं। (यहां पढ़िए पूरी खबर)

6. Asian Games 2023: पाकिस्तान के खिलाफ आखिरी गेंद पर चौका लगाकर बांग्लादेश ने एशियन गेम्स में जीता कांस्य पदक

चीन के हांग्जो में जारी एशियन गेम्स 2023 में मेंस क्रिकेट प्रतियोगिता का थर्ड-प्लेस प्लेऑफ मैच बांग्लादेश और पाकिस्तान के बीच आज 7 अक्टूबर को खेला गया। रकीबुल हसन ने आखिरी गेंद पर चौका लगाकर बांग्लादेश को हांग्जो में पाकिस्तान के खिलाफ DLS मेथड से छह विकेट की जीत के साथ कांस्य पदक जीतने में मदद की। (यहां पढ़िए पूरी खबर)

7. सड़क हादसे के बाद से भगवान पर ज्यादा भरोसा करने लगे हैं Rishabh Pant!

टीम इंडिया के युवा खिलाड़ी Rishabh Pant को इस समय हर कोई मिस कर रहा है, विकेट के पीछे और विकेट के आगे से खेल बदलने का दम रखने वाले पंत को क्रिकेट से दूर हुए कई महीने हो गए हैं। जिसका कारण है उनके साथ हुआ सड़क हादसा, ऐसे में ये खिलाड़ी वापसी की पूरी कोशिश में लगा है और पंत अब पूजा-पाठ में भी अपना मन लगा रहा हैं। (यहां पढ़िए पूरी खबर)

8. IND vs AUS Weather Report: भारत-ऑस्ट्रेलिया के रोमांचक मुकाबले में क्या बारिश डालेगी खलल..? जानें मौसम का हाल यहां..

भारत अपने वर्ल्ड कप 2023 अभियान की शुरुआत ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ 8 अक्टूबर को चेन्नई में करेगा। लेकिन बारिश मैच में खलल डालने का काम कर सकती है, आइए आपको बताते हैं कि भारत-ऑस्ट्रेलिया के मैच के दौरान (IND vs AUS Weather Report) चेपॉक का मौसम कैसा रहने वाला है? (यहां पढ़िए पूरी खबर)

9. पाकिस्तानी प्रशंसकों और मीडिया को जल्द मिल सकती है भारत में एंट्री, ICC ने किया बड़ा खुलासा

पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड (PCB) ने हाल ही में पाकिस्तानी प्रशंसकों और मीडिया के लिए वीजा मंजूरी में देरी को लेकर ICC से BCCI की शिकायत की थी। जिस पर ICC ने कहा है कि जारी आईसीसी क्रिकेट वर्ल्ड कप 2023 के लिए भारत की यात्रा का इंतजार कर रहे पाकिस्तानी प्रशंसकों और पत्रकारों के लिए वीजा क्लियर कराने की हर संभव कोशिश कर रहा है। वर्ल्ड कप 2023 के लिए लगभग 60 पाकिस्तानी पत्रकारों के भारत आने की उम्मीद है।

10. मोहम्मद रिजवान ने वर्ल्ड कप 2023 मैच के दौरान मैदान पर नमाज अदा की

पाकिस्तान के विकेटकीपर-बल्लेबाज मोहम्मद रिजवान आईसीसी क्रिकेट वर्ल्ड कप 2023 में नीदरलैंड के खिलाफ अपनी टीम के मैच के दौरान बीच मैदान पर नमाज पढ़ते हुए नजर आए। यह घटना नीदरलैंड की बल्लेबाजी के दौरान कैमरों में कैद की गई, जिसका वीडियो अब सोशल मीडिया पर खूब वायरल हो रहा है। इस वायरल वीडियो में रिजवान को नमाज अदा करते हुए देखा जा सकता है, जबकि उनके साथी ब्रेक के दौरान ड्रिंक का इंतजार कर रहे हैं।

close whatsapp
5 ऑस्ट्रेलियाई खिलाड़ी जिन्होंने डेब्यू IPL मैच में ठोकी हाफ सेंचुरी IPL 2024: इन 11 विदेशी खिलाड़ियों ने लिए करोड़ों रुपये लेकिन हुए फ्लॉप IPL 2024: आईपीएल के 19वें और 20वें ओवर में सबसे ज्यादा छक्के लगाने वाले 5 खिलाड़ी आईपीएल इतिहास के 5 सबसे तेज गेंदबाज आईपीएल 2024 में सभी 10 टीमों के हेड कोच कौन हैं? चिन्नास्वामी में RCB के खिलाफ किस टीम ने जीते हैं सबसे ज्यादा मैच IPL 2024: RCB के 3 पूर्व खिलाड़ी जो SRH में मचा रहे तबाही 4 खिलाड़ी जिन्होंने खेले हैं 500 से ज्यादा टी20 मैच MS Dhoni: बतौर CSK कप्तान धोनी के लाजवाब रिकार्ड IPL 2024 शुरू होने से पहले किन टीमों के कप्तान बदले गए