5 भारतीय बल्लेबाज, जिन्होंने एक कैलेंडर ईयर में बनाए हैं सर्वाधिक वनडे रन
अगर ऐसा चलता रहा तो वर्ल्ड कप में क्या होगा- श्रेयस अय्यर की चोट पर बोले आकाश चोपड़ा
चोट की वजह से पाकिस्तान के खिलाफ मैच से बाहर हुए श्रेयस अय्यर।
अद्यतन - सितम्बर 11, 2023 5:00 अपराह्न

श्रेयस अय्यर पीठ की चोट के कारण कट्टर प्रतिद्वंद्वी पाकिस्तान के खिलाफ एशिया कप 2023 सुपर-4 मुकाबले में टीम इंडिया का हिस्सा नहीं बन पाए। चूंकि एशिया कप के बाद टीम इंडिया को वर्ल्ड कप 2023 खेलना है ऐसे में उनके फिर से चोटिल होने की वजह से मैनेजमेंट की चिंताएं बढ़ गई हैं। इसी बीच पूर्व भारतीय क्रिकेटर और प्रसिद्ध कमेंटेटर आकाश चोपड़ा ने श्रेयस अय्यर के फिर से चोटिल होने पर अपनी चिंता व्यक्त की।
दरअसल जब पाकिस्तान के खिलाफ सुपर-4 मुकाबले के लिए श्रेयस अय्यर की जगह केएल राहुल को प्लेइंग इलेवन में शामिल किया गया तो फैंस और विशेषज्ञ आश्चर्यचकित रह गए। वहीं चोपड़ा ने यह कहते हुए आश्चर्य व्यक्त किया कि ऐसा प्रतीत होता है कि यह राहुल और इशान किशन के बीच एक विकल्प है। उन्होंने राहुल को मौके देने की जरूरत पर जोर दिया लेकिन क्या यह मौका देने का सही समय है इस पर सवाल उठाए।
श्रेयस अय्यर की चोट को लेकर बोले आकाश चोपड़ा
आकाश चोपड़ा ने अपने यूट्यूब चैनल पर कहा कि, “यह उन सभी के लिए आश्चर्य की बात थी जिनकी जगह केएल राहुल खेल रहे थे। ऐसा लग रहा था कि यह फैसला उनके और इशान किशन के बीच होना था और इशान को खिलाया जाना चाहिए था क्योंकि वह अच्छी फॉर्म में हैं। हालांकि, सवाल यह भी था कि आप केएल को कब खिलाएंगे राहुल, किसी न किसी स्तर पर आपको उसे मौके देने होंगे।”
श्रेयस अय्यर की चोट की गहराई के बारे में जानने के बाद चोपड़ा और भी चिंतित नजर आ रहे हैं। पीठ की सर्जरी के बाद, मध्यक्रम के बल्लेबाज ने पिछले छह से आठ महीनों से प्रतिस्पर्धी क्रिकेट नहीं खेला है। वहीं अब फिर से पीठ में चोट लगने से वो एशिया कप के आगमी मैचों से भी बाहर हो सकते हैं।
उन्होंने आगे कहा कि, “पहली बात तो यह है कि वह शायद अधपका है, जिसकी वजह से जिस हिस्से पर सर्जरी हुई है, वह पूरी तरह से ठीक नहीं हो पाया है और इस वजह से उसे ऐंठन हो गई, अगर ऐसा हुआ तो बार-बार वो चोटिल होते रहेंगे। उन्होंने अब तक केवल एक ही मैच (पारी) खेला है, तो वह विश्व कप में किस फिटनेस के साथ आएंगे? हम अभी फॉर्म के बारे में बात नहीं कर रहे हैं, हम पहले फिटनेस के बारे में बात कर रहे हैं।”
यह भी पढ़ें: इंडिया-पाकिस्तान मैच पर क्रिकेट के भगवान का पोस्ट हुआ वायरल