आकाश चोपड़ा टीम इंडिया

“अगर वो जल्दी आउट हो जाते हैं तो”- आकाश चोपड़ा ने बताया टीम इंडिया को दूसरा टेस्ट मैच जीतने का प्लान

सेंचुरियन टेस्ट मैच में डीन एल्गर ने खेली थी 185 रनों की पारी।

RSA v IND (Photo Source: Getty Images)
RSA v IND (Photo Source: Getty Images)

पूर्व भारतीय क्रिकेटर आकाश चोपड़ा का मानना है कि दक्षिण अफ्रीका की बल्लेबाजी लाइनअप कमजोर है और अगर भारत डीन एल्गर को जल्दी आउट कर सके तो टीम इसका फायदा उठा सकती है।

सेंचुरियन में खेले गए पहले टेस्ट मैच में एल्गर ने 185 रनों की पारी खेली थी और अफ्रीकी टीम ने मेहमानों को एक पारी और 32 रनों से हरा दिया। रोहित शर्मा एंड कंपनी बुधवार, 3 जनवरी को केपटाउन में शुरू होने वाले दूसरे और अंतिम टेस्ट में अपने बेहतर प्रदर्शन करने की उम्मीद करेगी।

दक्षिण अफ्रीकी टीम को लेकर आकाश चोपड़ा ने दिया बड़ा बयान

अपने यूट्यूब चैनल पर साझा किए गए एक वीडियो में, आकाश चोपड़ा ने कहा कि अगर भारत एल्गर से जल्दी छुटकारा पा लेता है तो वो दक्षिण अफ्रीका की ‘कमजोर’ बल्लेबाजी का फायदा उठा सकते हैं। आकाश चोपड़ा ने कहा कि, “दक्षिण अफ्रीका की खबर ये है कि टेम्बा बावुमा वहां नहीं हैं। यह डीन एल्गर का आखिरी टेस्ट मैच है और वह एक कप्तान के रूप में खेलने जा रहे हैं। उन्होंने यह भी कहा कि रनों के बारे में भूल जाओ, उनकी नजरें ट्रॉफी पर हैं। तो वह इसके लिए काफी उत्साहित होंगे।”

पूर्व सलामी बल्लेबाज ने आगे कहा कि, “मुझे अब भी लगता है कि दक्षिण अफ़्रीकी बल्लेबाजी कमजोर है। अगर आप डीन एल्गर को हटा दें तो ऐसा लगता है कि बल्लेबाज़ी बेहद सामान्य है, लेकिन डीन एल्गर को हटाना बेहद मुश्किल है, वह इतनी आसानी से आउट नहीं होते हैं ।”

आकाश चोपड़ा का मानना है कि, अगर भारत को दूसरा टेस्ट मैच जीतना है तो बल्लेबाजों को यहां अच्छा प्रदर्शन करना होगा। उन्होंने कहा कि, “मुझे अभी भी लगता है कि अगर भारत को अच्छा प्रदर्शन करना है, तो उन्हें अच्छी बल्लेबाजी करने की जरूरत है। उन्हें पांच सत्र खेलने होंगे। सच्चाई यह है कि दक्षिण अफ्रीका ने एक पारी में थोड़ी अधिक बल्लेबाजी की, जबकि भारत ने दो पारियों में पूरी तरह से बल्लेबाजी की।”

close whatsapp