रोहित शर्मा प्रसिद्ध कृष्णा

“वो थोड़े घबराए हुए लग रहे थे, हमें उन्हें सपोर्ट करने की जरूरत है”- प्रसिद्ध कृष्णा को लेकर बोले कप्तान

अपने डेब्यू टेस्ट मैच में सिर्फ एक विकेट ले पाए थे प्रसिद्ध कृष्णा।

Team India (Photo Source: X/Twitter)
Team India (Photo Source: X/Twitter)

टीम इंडिया दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ दो मैचों की टेस्ट सीरीज में मजबूत वापसी करने के लिए बेताब होगी। भारतीय टीम बुधवार, 02 जनवरी को न्यूलैंड्स, केप टाउन में दूसरे टेस्ट में उतरेंगे। रोहित शर्मा की अगुवाई वाली टीम को सेंचुरियन में खेले गए पहले मैच में एक पारी और 32 रन से हार का सामना करना पड़ा था। वह दो पारियों को मिलाकर 400 रन नहीं बना पाई और क्रमशः 245 और 131 रन पर आउट हो गई।

इसलिए, दूसरा टेस्ट दुनिया की नंबर एक रैंकिंग वाली टेस्ट टीम के लिए करो या मरो वाला मैच होगा, इस मैच को जीतकर टीम इंडिया व्हाइटवॉश से बचना चाहेगी। इस मैच से पहले, भारत के कप्तान रोहित शर्मा ने प्रसिद्ध कृष्णा और शार्दुल ठाकुर के खराब प्रदर्शन के बावजूद दूसरे टेस्ट में उसी गेंदबाजी आक्रमण के साथ बने रहने के संकेत दिए। रोहित ने कहा कि हमें उन पर विश्वास दिखाने की जरूरत है।

हमें प्रसिद्ध कृष्णा को सपोर्ट करना होगा- रोहित शर्मा

हिंदुस्तान टाइम्स के हवाले से रोहित शर्मा ने कहा कि, “मुझे अभी भी लगता है कि कभी-कभी हमारी गेंदबाजी में थोड़ी अनुभव की कमी होती है और कभी-कभी जब आपके पास वह अनुभव होता है, तो आपको उन पर थोड़ा विश्वास दिखाना होता है। उन पर भरोसा दिखाएं और ऐसा किसी भी टीम के साथ हो सकता है।’ लेकिन जाहिर तौर पर हमारे लिए, जैसा कि मैंने मैच के बाद की आखिरी प्रेस कॉन्फ्रेंस में कहा था कि प्रसिद्ध अपना पहला मैच खेल रहा है, जब आप अपना पहला गेम खेल रहे होते हैं तो हम सभी घबरा जाते हैं।”

आपको बता दें कि, रोहित शर्मा ने कहा था कि कृष्णा अपने टेस्ट डेब्यू पर घबराए हुए लग रहे थे। उन्होंने अपने डेब्यू टेस्ट मैच में 20 ओवर में 93 रन देकर एक विकेट लिया। हालांकि, उनका अब भी मानना ​​है कि टेस्ट में सफल होने के लिए उनमें वह सब कुछ है जो इस फॉर्मेट को खेलने के लिए किसी प्लेयर में होना चाहिए।

रोहित ने कहा कि, “मैं अब भी अपने उस विचार का समर्थन करूंगा और कहूंगा कि उसके पास इस स्तर पर और विशेष रूप से इस फॉर्मेट में सफल होने की अच्छी क्षमता है। इसलिए यह हर किसी पर भरोसा दिखाने और उनसे काम निकलवाने के बारे में है।”

यह भी पढ़ें: आगामी T20 World Cup में खेलना चाहते हैं रोहित और विराट

close whatsapp