'अगर उन्हें टी-20 वर्ल्ड कप की टीम में जगह बनानी है तो...'- पूर्व क्रिकेटर ने दी ईशान को सलाह, - क्रिकट्रैकर हिंदी

‘अगर उन्हें टी-20 वर्ल्ड कप की टीम में जगह बनानी है तो…’- पूर्व क्रिकेटर ने दी ईशान को सलाह,

आईपीएल 2022 में भी मुंबई इंडियंस के लिए ईशान किशन ने किया था अच्छा प्रदर्शन।

Ishan Kishan (Image Source: BCCI Twitter)
Ishan Kishan (Image Source: BCCI Twitter)

भारत के पूर्व बल्लेबाज आकाश चोपड़ा को लगता है कि ईशान किशन को अभी भी टी-20 वर्ल्ड कप 2022 की भारतीय टीम में शामिल होने के लिए में काफी मेहनत करनी पड़ेगी। बता दें, 9 जून को खेले गए भारत बनाम दक्षिण अफ्रीका के बीच पहले टी-20 मुकाबले में ईशान किशन ने 48 गेंदों में 76 रन की धमाकेदार पारी खेली थी। उन्होंने अपनी इस पारी में 11 चौके और 3 छक्के जड़े थे।

स्टार स्पोर्ट्स में बातचीत के दौरान अकाश चोपड़ा ने कहा कि, अगर टी-20 वर्ल्ड कप में सेलेक्शन की बात की जाए तो अभी ईशान किशन को ऐसी कई और पारियां भारत के लिए खेलनी पड़ेगी। मेरे हिसाब से ये काफी अच्छी शुरुआत है लेकिन अभी बस ये शुरूआत है। अगर उन्हें काफी आगे जाना चाहते हैं तो उनको अभी रनों का पूरा पहाड़ बनाना होगा।

हालांकि चोपड़ा ने ईशान किशन द्वारा दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ खेली गई पारी की तारीफ की। उन्होंने कहा कि, ईशान किशन ने बेहतरीन बल्लेबाजी की थी। उन्होंने सभी गेंदबाजों के खिलाफ आक्रमक शॉट्स खेले थे। उन्होंने इस मुश्किल पिच में जिस तरह की बल्लेबाजी की मुझे काफी पसंद आई। लेकिन अभी बहुत मुकाबले बचे हुए हैं और वर्ल्ड कप में भी काफी समय बचा हुआ है।

आकाश चोपड़ा ने ईशान किशन को दी ये सलाह

जब चोपड़ा से पूछा गया कि आप इस युवा भारतीय बल्लेबाज को क्या सलाह देंगे तो उन्होंने कहा कि, व्यक्तिगत तौर पर मैं उनसे कुछ नहीं कहना चाहूंगा। उन्होंने पहले मुकाबले में काफी अच्छी बल्लेबाजी की थी। ये 5 टी-20 मुकाबलों की सीरीज है और आपको इसका पूरा लाभ उठाना चाहिए। एक बार जब आपको शुरुआत मिल जाए तो उसका पूरा उपयोग किया जाए।

चोपड़ा ने आगे कहा कि, स्ट्राइक रेट के बारे में ज्यादा ना सोचा जाए। जब आपको एक बार शुरूआत मिल जाएगी तो आपको उसे बड़ी पारी में तब्दील करना होगा। बस वो जल्दी रन बनाने के चक्कर में अपना विकेट ना गंवा  बैठें। मुझे लगता है कि उन्होंने पहले टी-20 में काफी बेहतरीन बल्लेबाजी की है और उन्हें अपने इस फॉर्म को आगे भी बरकरार रखना चाहिए।

close whatsapp