हेड कोच राहुल द्रविड़ ने किया शिखर धवन को टीम इंडिया से बाहर
शिखर धवन ने आखिरी बार 2021 में श्रीलंका में टी-20 अंतरराष्ट्रीय मैच खेला था।
अद्यतन - May 24, 2022 5:56 pm

दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ पांच मैचों की टी-20 सीरीज के लिए भारतीय टीम का ऐलान हो चुका है। टीम का ऐलान होने से पहले यह कहा जा रहा था कि इस सीरीज के लिए शिखर धवन को भारत की टी-20 टीम का कप्तान बनाया जा सकता है, लेकिन ऐसा नहीं हुआ। कप्तानी तो छोड़ दीजिए धवन को टीम में जगह तक नहीं मिली और सेलेक्टर्स के इस फैसले ने फैंस समेत कई क्रिकेट एक्सपर्ट को हैरान कर दिया है।
ऑस्ट्रेलिया में होने वाले टी-20 विश्व कप 2022 में बस कुछ ही महीने बचे हैं, धवन की टीम में वापसी नहीं हुई है, इससे साफ पता चलता है कि वो सेलेक्टर्स के योजनाओं में नहीं हैं। अनुभवी बल्लेबाज ने आईपीएल 2022 सीजन में पंजाब किंग्स के लिए 38.33 की औसत से 460 रन बनाए और पूरे लीग चरण में अच्छे फॉर्म में दिखे। फिर भी उन्हें भारतीय टीम में जगह नहीं मिली।
राहुल द्रविड़ के कहने पर शिखर धवन को किया गया टीम से बाहर
इस बीच बीसीसीआई के एक अधिकारी ने माना कि धवन ने पिछले एक दशक में भारतीय टीम को काफी कुछ दिया है। हालांकि, टी-20 प्रारूप में उन्होंने युवाओं को मौका देने के महत्व के बारे में भी बताया। उन्होंने कहा कि मुख्य कोच राहुल द्रविड़ के कहने पर धवन को बाहर रखने का फैसला किया गया था। उन्होंने यह भी बताया कि धवन को भी द्रविड़ ने इस फैसले के बारे में बताया था।
InsideSport.IN के हवाले से बीसीसीआई के अधिकारी ने कहा कि, “शिखर ने पिछले एक दशक से भारतीय क्रिकेट की सेवा की है, लेकिन टी-20 में आपको युवाओं को मौका देना पड़ता है, जो अच्छा कर रहे हैं। राहुल को मुश्किल फैसला लेना था और हम सब मान गए। शिखर को टीम का ऐलान होने से पहले ही राहुल द्रविड़ ने जानकारी दे दी थी।”
दिनेश कार्तिक और हार्दिक पांड्या जैसे खिलाड़ियों ने हाल के आईपीएल 2022 संस्करण में अपने प्रभावशाली प्रदर्शन के बाद भारतीय टीम में वापसी की है, जबकि उमरान मलिक और अर्शदीप सिंह को पहली बार टीम इंडिया में शामिल किया गया है।