आकाश चोपड़ा ने साउथ अफ्रीका टी-20 सीरीज में इन दो भारतीय खिलाड़ियों को प्लेइंग इलेवन में शामिल करने की लगाई गुहार
आकाश चोपड़ा ने अपनी प्लेइंग XI में दिनेश कार्तिक और वेंकटेश अय्यर को जगह नहीं दी है।
अद्यतन - मई 23, 2022 8:11 अपराह्न

भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड (BCCI) ने 22 मई को साउथ अफ्रीका के खिलाफ टी-20 सीरीज के लिए भारतीय टीम की घोषणा की। 9 जून से शुरू होने वाली इस सीरीज में आईपीएल 2022 में बेहतरीन प्रदर्शन करने वाले युवा गेंदबाजों अर्शदीप सिंह और उमरान मलिक को पहली बार भारतीय टीम में चुना गया है। वहीं, सबसे ज्यादा चर्चा जिस खिलाड़ी के चयन की हो रही है, वह अनुभवी विकेटकीपर-बल्लेबाज दिनेश कार्तिक हैं।
कार्तिक ने आईपीएल 2022 में अपने फिनिशिंग रोल में सबसे ज्यादा प्रभावित किया है, जिससे उनकी टीम RCB को कई मुकाबलों में जीत भी मिली है। यही कारण है कि 2019 के वनडे वर्ल्ड कप के बाद कार्तिक को पहली बार टीम में शामिल किया गया है। इसी बीच पूर्व भारतीय क्रिकेटर आकाश चोपड़ा ने अपने यूट्यूब चैनल के माध्यम से साउथ अफ्रीका के खिलाफ सीरीज के लिए अपनी भारतीय प्लेइंग XI चुनी है, जिसमें उन्होंने दो खिलाड़ियों को शामिल करने की गुहार लगाई है।
आकाश चोपड़ा ने लगाई श्रेयस और दीपक के लिए गुहार
अपनी प्लेइंग इलेवन चुनते हुए आकाश चोपड़ा ने अपने अधिकारिक यूट्यूब चैनल के जरिए कहा, “मुझे लगता है कि इशान किशन को केएल राहुल के साथ ओपनिंग करनी चाहिए। हालांकि, टीम में कई विकेटकीपर मौजूद हैं इसलिए किशन की जगह रुतुराज गायकवाड़ से ओपनिंग करवानी चाहिए।”
इसके अलावा मध्यक्रम में उन्होंने कहा कि श्रेयस अय्यर और दीपक हुड्डा को प्लेइंग XI में जरूर जगह मिलनी चाहिए। चोपड़ा ने कहा, “इनके बाद ऋषभ पंत और हार्दिक पांड्या मध्यक्रम को पूरा करेंगे। इससे आपके मध्यक्रम को मजबूती भी मिलेगी।”
इस प्लेइंग XI में आकाश चोपड़ा ने कार्तिक और वेंकटेश अय्यर को जगह नहीं दी है। बता दें कि दिनेश कार्तिक का प्रदर्शन इस साल आईपीएल में धमाकेदार रहा है। उन्होंने 14 मुकाबलों में 191.33 की स्ट्राइक रेट से 287 रन बनाए हैं, जिसमें एक अर्धशतक शामिल है। साथ ही वे 9 बार नॉट आउट भी रहे हैं जो दर्शाता है कि उन्होंने RCB के लिए मैच फिनिश किए।
आकाश चोपड़ा की दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ भारतीय प्लेइंग XI:
केएल राहुल (कप्तान), रुतुराज गायकवाड़, श्रेयस अय्यर, दीपक हुड्डा, ऋषभ पंत, हार्दिक पांड्या, अक्षर पटेल, भुवनेश्वर कुमार, हर्षल पटेल, उमरान मलिक, आवेश खान