'तो अक्षर पटेल नंबर 4 पर क्या कर रहे थे?', दूसरे वनडे में भारत के बल्लेबाजी क्रम पर आकाश चोपड़ा ने उठाए सवाल - क्रिकट्रैकर हिंदी

‘तो अक्षर पटेल नंबर 4 पर क्या कर रहे थे?’, दूसरे वनडे में भारत के बल्लेबाजी क्रम पर आकाश चोपड़ा ने उठाए सवाल

दूसरे वनडे के दौरान अक्षर पटेल को नंबर-4 पर प्रमोट किया गया था, लेकिन वे सिर्फ एक रन ही बना सके।

Akshar Patel and Aakash Chopra (Image Source: Twitter)
Akshar Patel and Aakash Chopra (Image Source: Twitter)

टेस्ट सीरीज 1-0 से अपने नाम करने के बाद भारतीय टीम इस वक्त वेस्टइंडीज के खिलाफ तीन मैचों की वनडे सीरीज खेल रही है। पहले वनडे मैच में भारत ने मेजबान टीम को एकतरफा मात दी, जबकि दूसरे वनडे मैच में वेस्टइंडीज ने पलटवार किया और मेन इन ब्लू को बुरी तरह हराया।

पहले वनडे के दौरान भारतीय बल्लेबाजी क्रम में काफी बदलाव देखने को मिले थे। वहीं दूसरे वनडे के दौरान अक्षर पटेल को नंबर-4 पर प्रमोट किया गया था, लेकिन वे सिर्फ एक रन ही बना सके। अब पूर्व भारतीय सलामी बल्लेबाज आकाश चोपड़ा ने बारबाडोस के केंसिंग्टन ओवल में खेले गए दूसरे वनडे में भारत के बल्लेबाजी क्रम पर सवाल उठाया है।

तो अक्षर पटेल नंबर 4 पर क्या कर रहे थे- आकाश चोपड़ा

आकाश चोपड़ा ने अपने यूट्यूब चैनल पर कहा कि, अक्षर पटेल को नंबर-4 पर भेजा गया था- कैसे, क्यों, कब, कहां? मैं अक्षर का बहुत सम्मान करता हूं, लेकिन अक्षर कभी भी नंबर-4 पर नहीं खेलने वाले हैं। वर्ल्ड कप या एशिया कप के नजरिए से भारत के लिए नंबर-4 पर खेलने की उनकी क्या संभावना है? मैं उन्हें 50 ओवर के क्रिकेट में खेलते हुए नहीं देखता।

लेफ्ट-राइट कॉम्बिनेशन पर बोलते हुए चोपड़ा ने कहा, मेरा एक और सवाल है, क्या यह तर्कसंगत है? रोहित शर्मा और शुभमन गिल ओपनिंग करेंगे और फिर विराट कोहली नंबर 3 पर खेलेंगे। ये तीनों दाएं हाथ के बल्लेबाज हैं। अगर आप लेफ्ट-राइट कॉम्बिनेशन चाहते हैं, तो क्या आप बाएं हाथ के खिलाड़ी में से किसी एक को निचले क्रम में भेजकर खेलेंगे? ऐसा नहीं होने वाला है, तो अक्षर पटेल नंबर 4 पर क्या कर रहे थे?

बता दें कि तीन मैचों की सीरीज फिलहाल 1-1 से बराबरी पर है और सीरीज का तीसरा व निर्णायक मुकाबला मंगलवार 1 अगस्त को त्रिनिदाद में खेला जाएगा।

यह भी पढ़ें- ‘उस नंबर-1 टीम से केवल जिमी बचा है’, स्टुअर्ट ब्रॉड के संन्यास पर एलिस्टर कुक का आया बड़ा रिएक्शन

close whatsapp