'क्या उनकी फिटनेस पर अब भी संदेह है?', केएल राहुल और श्रेयस अय्यर को लेकर पूर्व भारतीय क्रिकेटर ने उठाए सवाल - क्रिकट्रैकर हिंदी

‘क्या उनकी फिटनेस पर अब भी संदेह है?’, केएल राहुल और श्रेयस अय्यर को लेकर पूर्व भारतीय क्रिकेटर ने उठाए सवाल

आयरलैंड सीरीज के लिए घोषित टीम में केएल राहुल और श्रेयस अय्यर शामिल नहीं किए गए हैं।

KL Rahul and Shreyas Iyer. (Photo by Phil Walter/Getty Images)
KL Rahul and Shreyas Iyer. (Photo by MICHAEL BRADLEY/AFP via Getty Images)

आयरलैंड दौरे के लिए हाल ही में भारतीय टीम का ऐलान किया गया। जसप्रीत बुमराह ने लंबे समय बाद वापसी की और उन्हें आते ही टीम का कप्तान नियुक्त कर दिया गया। इसके साथ रुतुराज गायकवाड़ उपकप्तान बनाए गए हैं। हालांकि, श्रेयस अय्यर और केएल राहुल इस टीम में नहीं है।

ये दोनों खिलाड़ी बुमराह के साथ नेशनल क्रिकेट एकेडमी (NCA) रिहैब से गुजर रहे थे। भारत के पूर्व क्रिकेटर आकाश चोपड़ा ने बुमराह की वापसी पर बात की। इसके साथ ही केएल राहुल और श्रेयस अय्यर की आयरलैंड सीरीज के लिए उपलब्ध नहीं होने पर चर्चा की।

बता दें कि भारत के प्रमुख तेज गेंदबाज बुमराह ने लगभग 8 महीनों बाद भारतीय टीम में वापसी की है। वह 2022 टी-20 वर्ल्ड कप, वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप फाइनल जैसे बड़े टूर्नामेंट्स में नहीं खेल सके थे। अब आगामी एशिया कप और वनडे वर्ल्ड कप में उनके खेलने की संभावना है, इसलिए सभी की नजर बुमराह पर होगी।

क्या राहुल-अय्यर की फिटनेस को लेकर संदेह है?

अब आकाश चोपड़ा ने अपने यूट्यूब चैनल पर कहा कि, जसप्रीत बुमराह वापस आ गए हैं। वह न केवल आयरलैंड के खिलाफ तीन टी-20 मैचों के लिए उपलब्ध हैं, बल्कि टीम के कप्तान भी हैं। हालांकि, केएल राहुल और श्रेयस अय्यर का नाम आयरलैंड सीरीज से गायब है। क्या उनकी फिटनेस को लेकर अभी भी संदेह है?

उन्होंने कहा, निश्चित रूप से बड़ी खबर जसप्रीत बुमराह है। वह 24 कैरेट प्योर गोल्ड है। वह एक राष्ट्रीय संपत्ति हैं। हमें उन्हें बचाकर रखना है। हालांकि, कम से कम दो बार ऐसा हुआ है जब उनका नाम आया और फिर उन्होंने अपना नाम वापस ले लिया। अब यह देखना महत्वपूर्ण है कि जब उनका नाम आया है, तो वह फिट है, तैयार है और उपलब्ध है और खेलते है। उन्हें खेलने की जरूरत है।

पूर्व भारतीय क्रिकेटर ने सवाल उठाते हुए कहा कि, आप तर्क दे सकते हैं कि श्रेयस अय्यर और केएल राहुल का नाम नहीं है, क्योंकि यह एक अलग प्रारूप है। लेकिन यह जसप्रीत बुमराह के लिए भी एक अलग प्रारूप है। क्या केएल राहुल और श्रेयस अय्यर एशिया कप के लिए तैयार नहीं हैं?

आकाश चोपड़ा ने कहा हम मान कर चल रहे हैं कि वे वापसी करेंगे, लेकिन अगर वे नहीं आएंगे और वर्ल्ड कप के रेस से बाहर हुए तो टीम में संतुलन बनाना बहुत मुश्किल हो जाएगा। इसलिए मैं थोड़ा चितिंत हूं, क्योंकि हमें ज्यादा जानकारी नहीं मिलती है।

यह भी पढ़ें- WI vs IND: जयदेव उनादकट ने वनडे टीम में वापसी कर अपने नाम दर्ज किया अनोखा रिकॉर्ड

close whatsapp