WI vs IND: जयदेव उनादकट ने वनडे टीम में वापसी कर अपने नाम दर्ज किया अनोखा रिकॉर्ड - क्रिकट्रैकर हिंदी

WI vs IND: जयदेव उनादकट ने वनडे टीम में वापसी कर अपने नाम दर्ज किया अनोखा रिकॉर्ड

जयदेव उनादकट ने 3,539 दिनों बाद वनडे वापसी के साथ अनोखा रिकॉर्ड बनाया।

Jaydev Unadkat (Photo Source: Twitter)
Jaydev Unadkat (Photo Source: Twitter)

वेस्टइंडीज और भारत के बीच तीसरा वनडे मैच त्रिनिदाद के ब्रायन लारा स्टेडियम में खेला जा रहा है। जहां कैरेबियन कप्तान शाई होप ने टॉस जीतकर एक बार फिर पहले गेंदबाजी करने का फैसला किया। बता दें कि दोनों टीमें तीन मैचों की सीरीज में 1-1 से बराबरी पर हैं।

भारतीय कप्तान रोहित शर्मा और विराट कोहली को तीसरे वनडे से भी आराम दिया गया। इसके बावजूद भारतीय टीम ने दो बदलाव किए। उमरान मलिक की जगह रुतुराज गायकवाड़ और अक्षर पटेल की जगह जयदेव उनादकट को शामिल किया गया।

मुकाबले में शामिल होकर तेज गेंदबाज जयदेव उनादकट ने अपने नाम एक अनोखा रिकॉर्ड दर्ज कराया। वह 3539 दिनों बाद वनडे में भारतीय जर्सी में खेलेंगे। उनादकट ने आखिरी बार भारत के लिए 21 नवंबर 2013 को वनडे मैच खेला था और अब उन्होंने एक लंबे समय के बाद वनडे टीम में जगह बनाई है।

बता दें कि उनादकट ने साल 2013 में महेंद्र सिंह धोनी की कप्तानी में वेस्टइंडीज के खिलाफ ही कोच्चि में आखिरी बार वनडे खेला था। तब से ही वह टीम इंडिया से बाहर चल रहे थे। अब कोच राहुल द्रविड़ ने 3539 दिन बाद यानि 10 साल बाद वनडे में उन्हें अपनी किस्मत आजमाने का मौका दिया है।

भारत की जबरदस्त शुरुआत

मुकाबले की बात करें तो भारतीय टीम के सलामी बल्लेबाजों इशान किशन और शुभमन गिल ने शानदार शुरुआत दिलाई है। दोनों बल्लेबाजों ने खबर लिखे जाने तक शतकीय साझेदारी निभाई है। इस दौरान इशान किशन ने सीरीज में लगातार तीसरा अर्धशतक जड़ दिया है। फिलहाल मेन इन ब्लू ने बिना कोई विकेट गंवाए 14 ओवर में 102 रन बना लिए हैं। इशान किशन 52 रन और शुभमन गिल 40 रन बनाकर खेल रहे हैं।

यह भी पढ़ें- इंग्लैंड और ऑस्ट्रेलिया का हर खिलाड़ी टेस्ट क्रिकेट का बड़ा समर्थक : बेन स्टोक्स

close whatsapp