आकाश चोपड़ा आवेश खान

“सुनने में आया है कि टीम मैनेजमेंट को आकाश दीप काफी पसंद आए हैं”- आवेश को नजरअंदाज किए जाने पर भड़के आकाश चोपड़ा

शुरुआती दो टेस्ट मैचों के लिए टीम इंडिया का हिस्सा थे आकाश चोपड़ा।

Aakash Chopra & Avesh Khan. (Photo Source: Twitter)
Aakash Chopra & Avesh Khan. (Photo Source: Twitter)

टीम इंडिया के सेलेक्टर्स ने हाल ही में इंग्लैंड के खिलाफ बचे हुए मैचों के लिए भारत के स्क्वॉड का ऐलान किया। इस टीम में आवेश खान को शामिल नहीं किया गया, जिसे देखकर हर कोई हैरान हुए। इसको लेकर पूर्व भारतीय क्रिकेटर आकाश चोपड़ा ने इस फैसले के पीछे के कारण पर सवाल उठाते हुए फैसले पर अपना भ्रम व्यक्त किया।

बंगाल के तेज गेंदबाज आकाश दीप को इंग्लैंड के खिलाफ चल रही पांच मैचों की टेस्ट सीरीज में पहली बार टेस्ट टीम में शामिल किया गया है, जबकि अवेश खान को एक बार फिर दरकिनार कर दिया गया है। चोपड़ा का मानना ​​है कि आवेश खान को बाहर करना अनुचित था। उनके निरंतर प्रदर्शन और स्पष्ट समर्पण के बावजूद, आवेश खान को बाहर होते हुए देख कई लोग हैरान हैं।

आवेश खान को टीम से बाहर किए जाने पर नाराज हुए आकाश चोपड़ा

आकाश चोपड़ा ने अपने यूट्यूब चैनल पर अपने वीडियो में कहा, “एक और कहानी यह है कि आकाश दीप आया है। तो सवाल यह है कि आवेश कहां गया क्योंकि आवेश खान इस टीम का हिस्सा था। मैंने उसे विजाग में पूरे प्रयास के साथ गेंदबाजी करते देखा था। अब अचानक वह इस टेस्ट टीम का हिस्सा नहीं हैं।

तो यह थोड़ा आश्चर्य की बात है। सुनने में आया है कि टीम मैनेजमेंट को आकाश दीप काफी पसंद आए हैं क्योंकि उन्होंने नेट्स में गेंदबाजी की है। उन्होंने भारत ए के लिए अच्छा प्रदर्शन किया है। इसलिए बहुत उसके लिए खुश हूं लेकिन आवेश ने कुछ भी गलत नहीं किया।”

चोपड़ा ने निर्णय लेने की प्रक्रिया पर अपने असंतोष व्यक्त किया। किसी खिलाड़ी को अपनी योग्यता साबित करने का उचित मौका दिए बिना बाहर करना चयन प्रक्रियाओं की अखंडता को कमजोर करता है। चोपड़ा ने कहा कि, “यदि आप किसी ऐसे व्यक्ति को हटाते हैं जिसने कुछ भी गलत नहीं किया है, तो यह गलत है क्योंकि आपने उसे मौका नहीं दिया। यदि आप किसी को मौका दिए बिना हटाते हैं, तो यह करना सही बात नहीं हो सकती है।”

पूर्व सलामी बल्लेबाज ने आगे कहा कि, “जसप्रीत बुमराह वहां हैं। मुझे लगता है कि वह तीसरा मैच जरूर खेलेंगे। वह रांची में चौथा मैच मिस कर सकते हैं और धर्मशाला में पांचवां मैच खेल सकते हैं। बहुत कुछ परिणाम पर निर्भर करेगा। अगर राजकोट मैच गड़बड़ा जाता है, तो आप जसप्रीत को चाहेंगे कि बुमराह रांची मैच भी खेलें।”

close whatsapp