आकाश चोपड़ा ने दिखाया रमीज राजा को आईना, कहा- 'IPL के सामने नहीं टिक पाएगा PSL' - क्रिकट्रैकर हिंदी

आकाश चोपड़ा ने दिखाया रमीज राजा को आईना, कहा- ‘IPL के सामने नहीं टिक पाएगा PSL’

हाल ही में रमीज राजा ने पीएसएल में ऑक्शन मोड को लाने की बात कही थी।

Akash Chopra & Ramiz Raja (Photo Source: Twitter)
Akash Chopra & Ramiz Raja (Photo Source: Twitter)

पाकिस्तान सुपर लीग (PSL 2022) की शानदार सफलता के लगभग एक महीने बाद, पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड (पीसीबी) के अध्यक्ष रमीज राजा ने अगले साल से शुरू होने वाले मौजूदा ड्राफ्ट सिस्टम को बदल कर एक नीलामी मॉडल का प्रस्ताव रखा है। अपने दीर्घकालिक दृष्टिकोण के बारे में बात करते हुए, राजा ने स्पष्ट किया कि यह सिर्फ भारत की फ्रेंचाइजी टी-20 क्रिकेट लीग प्रतिद्वंद्वी आईपीएल के साथ प्रतिस्पर्धा करने के लिए नहीं, बल्कि इसे मार्की टूर्नामेंट से बेहतर बनाने के लिए है।

इस बीच, भारत के पूर्व टेस्ट सलामी बल्लेबाज आकाश चोपड़ा ने अब रमीज राजा के बयान पर पलटवार किया है और आगे आकर बताया है कि क्यों इंडियन प्रीमियर लीग दुनिया की सर्वश्रेष्ठ टी-20 लीग रहेगी। उसी पर और स्पष्टीकरण देते हुए, उन्होंने कहा कि कोई भी खिलाड़ी को पीएसएल में 16 करोड़ की राशि के लिए खेलते हुए कभी नहीं देखेगा क्योंकि बाजार की गतिशीलता ऐसा नहीं होने देगी।

IPL और PSL की तुलना करते हुए आकाश चोपड़ा ने दिया बड़ा बयान

अपने आधिकारिक यूट्यूब चैनल पर बात करते हुए आकाश चोपड़ा ने कहा कि, “अगर आप ड्राफ्ट की जगह ऑक्शन भी कर लेते हैं तो भी ऐसा नहीं होने वाला है, पीएसएल में आपको कोई खिलाड़ी 16 करोड़ में खेलते हुए नहीं दिखेगा। यह बिल्कुल भी नहीं हो सकता, बाजार की गतिशीलता ऐसा नहीं होने देगी।” चोपड़ा ने आगे कहा कि, “सच कहूं, तो क्रिस मॉरिस जब वह पिछली बार खेले थे उनकी एक गेंद, अन्य लीगों में खिलाड़ियों के वेतन से अधिक महंगी थी।”

पूर्व क्रिकेटर ने यह भी कहा कि, “आईपीएल इसलिए बड़ा नहीं है कि इसमें खिलाड़ियों को पैसे ज्यादा मिलते हैं, बल्कि इसलिए बड़ा है, क्योंकि ये एक ब्रांड है। टीम से लेकर खिलाड़ियों की रेप्यूटेशन तक, ब्रॉडकास्टिंग राइट्स से लेकर होस्टिंग तक, सब कुछ दुनिया की सभी लीग से आगे हैं।

इसके पीछे का कारण है 100 करोड़ लोग। भारत में 135 करोड़ लोग हैं, जिनमें से कम से कम 100 करोड़ लोग क्रिकेट को पसंद करते हैं। यही कारण है कि इसके राइट्स से लेकर हर एक चीज महंगी होती है।” आईपीएल 2022 की शुरुआत 26 मार्च से होगी, जिसमें पहले मैच में पिछले संस्करण के फाइनलिस्ट चेन्नई सुपर किंग्स और कोलकाता नाइट राइडर्स मुंबई के वानखेड़े स्टेडियम में आमने-सामने होंगे।

close whatsapp