हनुमा विहारी के सपोर्ट में उतरे आकाश चोपड़ा

“मैं तो हनुमा विहारी की बातों पर विश्वास करना चाहूंगा”- बल्लेबाज के सपोर्ट में उतरे आकाश चोपड़ा

आंध्रा क्रिकेट एसोसिएशन ने कहा है कि हनुमा विहारी ने अपनी मर्जी से कप्तानी छोड़ी।

Aakash Chopra & Hanuma Vihari (Photo Source: Twitter)
Aakash Chopra & Hanuma Vihari (Photo Source: Twitter)

टीम इंडिया के पूर्व क्रिकेटर आकाश चोपड़ा ने कहा है कि वह आंध्र क्रिकेट एसोसिएशन के साथ चल रही लड़ाई में हनुमा विहारी ने जो कहा है उस पर विश्वास करना चाहेंगे। हाल ही में विहारी ने खुलासा किया था कि, आंध्रा टीम के एक सदस्य पर चिल्लाने के बाद उन्हें कप्तानी से हटने के लिए कहा गया था, जिनके पिता एक राजनेता हैं।

दूसरी ओर, आंध्र क्रिकेट एसोसिएशन ने कहा है कि मध्यक्रम का बल्लेबाज कई बार राज्य टीम छोड़ना चाहता था लेकिन बाद में उसका मन बदल गया और उसने खुद ही कप्तानी छोड़ दी। इस पूरे मामले पर पूर्व क्रिकेटर आकाश चोपड़ा ने भी राय दी है। एक तरह से आकाश चोपड़ा ने हनुमा विहारी का सपोर्ट में किया है।

हनुमा विहारी के सपोर्ट में उतरे आकाश चोपड़ा

अपने यूट्यूब चैनल पर शेयर किए गए एक वीडियो में आकाश चोपड़ा ने कहा कि, “इस समय एक-दूसरे पर कीचड़ उछाला जा रहा है। दोनों तरफ से आरोप-प्रत्यारोप का दौर चल रहा है। इसमें सच क्या है और झूठ क्या है, ये पता नहीं है। आपको अपने खिलाड़ी पर भरोसा करना चाहिए। अगर कोई प्लेयर कुछ कह रहा है तो उसकी बात में दम है। हनुमा विहारी कोई आम खिलाड़ी नहीं हैं। हनुमा वह खिलाड़ी हैं, जिन्होंने एक हाथ से बल्लेबाजी की, जब उनके एक हाथ में फ्रैक्चर हो गया था।”

पूर्व सलामी बल्लेबाज ने आगे कहा कि, “उनकी जर्नी अविश्वसनीय रही है। उन्होंने आंध्रा को क्वॉलिफाई करने में मदद की है। उन्होंने टीम को एकजुट किया था। मेरे मन में उनके लिए बहुत सम्मान है, चाहे वह सिडनी मैच हो जहां उन्होंने हैमस्ट्रिंग इंजरी के साथ खेला और अपना करियर दांव पर लगा दिया और फिर उन्होंने आंध्रा के लिए एक हाथ से बल्लेबाजी की। मैं वास्तव में हनुमा विहारी की बातों पर विश्वास करना चाहूंगा।”

इस बीच आकाश चोपड़ा ने उम्मीद जताई है कि भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड (BCCI) इसमें शामिल होगा ताकि हर चीज का निष्पक्षता से मूल्यांकन किया जा सके। उन्होंने आंध्र के लिए नहीं खेलने के विहारी के फैसले को भी तर्कसंगत बताया और बताया कि संबंध काफी हद तक टूट चुके हैं और वह देश में किसी भी टीम के साथ पेशेवर खिलाड़ी के रूप में खुशी-खुशी खेल सकते हैं।

close whatsapp