IPL 2024: जिस तरीके का वातावरण इकाना स्टेडियम में था वो सच में शब्दों में बताया नहीं जा सकता: आरोन फिंच ने धोनी की बल्लेबाजी को लेकर रखा अपना पक्ष - क्रिकट्रैकर हिंदी

IPL 2024: जिस तरीके का वातावरण इकाना स्टेडियम में था वो सच में शब्दों में बताया नहीं जा सकता: आरोन फिंच ने धोनी की बल्लेबाजी को लेकर रखा अपना पक्ष

लखनऊ के इकाना स्टेडियम में खेले गए आईपीएल 2024 के शानदार मैच में लखनऊ सुपर जायंट्स ने चेन्नई सुपर किंग्स को 8 विकेट से हराया।

MS Dhoni (Image Credit- Twitter X)
MS Dhoni (Image Credit- Twitter X)

पूर्व खिलाड़ी आरोन फिंच ने लखनऊ सुपर जायंट्स के खिलाफ चेन्नई के मैच में महेंद्र सिंह धोनी की बल्लेबाजी को लेकर अपना पक्ष रखा। बता दें, लखनऊ के इकाना स्टेडियम में खेले गए आईपीएल 2024 के शानदार मैच में लखनऊ सुपर जायंट्स ने चेन्नई सुपर किंग्स को 8 विकेट से हराया।

इस मैच में चेन्नई टीम की ओर से अनुभवी बल्लेबाज महेंद्र सिंह धोनी ने जबरदस्त बल्लेबाजी करते हुए 9 गेंदों में तीन चौके और दो छक्कों की मदद से 28* रनों की विस्फोटक पारी खेली। उनकी इस पारी की वजह से चेन्नई सुपर किंग्स ने लखनऊ के खिलाफ काफी बड़ा टोटल बना दिया था हालांकि टीम के गेंदबाज इस मैच में अच्छी गेंदबाजी करने में नाकाम रहे थे।

आरोन फिंच ने स्टार स्पोर्ट्स क्रिकेट लाइव पर कहा कि, ‘यह सच में कमाल की बल्लेबाजी थी। मैं कमेंट्री कर रहा था जब महेंद्र सिंह धोनी बल्लेबाजी के लिए आए और सच में सिर्फ कमेंट्री बॉक्स का वातावरण नहीं बल्कि पूरे स्टेडियम का माहौल देखने लायक था। सभी दर्शक महेंद्र सिंह धोनी को बल्लेबाजी करते हुए देख पागल हो गए थे और सच में इस चीज को देखकर मेरे पास कोई भी शब्द नहीं है।

ऐसा लग ही नहीं रहा था कि यह मैच लखनऊ में हो रहा है। मैं Chepauk में एक बार फिर महेंद्र सिंह धोनी को बल्लेबाजी के लिए आते हुए देखना चाहता हूं। लखनऊ के दर्शकों का पैसा वसूल हो गया जिस तरीके से महेंद्र सिंह धोनी ने पहली पारी को खत्म किया। यह सच में कमाल की बात थी। तमाम फैंस धोनी की बल्लेबाजी को देखकर काफी खुश हुए होंगे।’

लखनऊ ने चेन्नई सुपर किंग्स को अपने घर में हराया

इस मैच में चेन्नई सुपर किंग्स ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 20 ओवर में 6 विकेट खोकर 176 रन बनाए। टीम की ओर से अनुभवी ऑलराउंडर रवींद्र जडेजा ने 57* रनों की बहुमूल्य पारी खेली जबकि मोईन अली ने 30 रनों का योगदान दिया। अजिंक्य रहाणे ने 36 रन बनाए। लखनऊ की ओर से क्रुणाल पांड्या ने तीन ओवर में 16 रन देकर दो विकेट झटके।

जवाब में लखनऊ सुपर जायंट्स ने इस मैच को 8 विकेट रहते हासिल कर लिया। टीम की ओर से कप्तान केएल राहुल ने 82 रनों की मैच विनिंग पारी खेली जबकि क्विंटन डी कॉक ने 54 रनों का योगदान दिया। चेन्नई की ओर से कोई भी गेंदबाज इस मैच में अपनी छाप नहीं छोड़ पाया।

close whatsapp
5 ऑस्ट्रेलियाई खिलाड़ी जिन्होंने डेब्यू IPL मैच में ठोकी हाफ सेंचुरी IPL 2024: इन 11 विदेशी खिलाड़ियों ने लिए करोड़ों रुपये लेकिन हुए फ्लॉप IPL 2024: आईपीएल के 19वें और 20वें ओवर में सबसे ज्यादा छक्के लगाने वाले 5 खिलाड़ी आईपीएल इतिहास के 5 सबसे तेज गेंदबाज आईपीएल 2024 में सभी 10 टीमों के हेड कोच कौन हैं? चिन्नास्वामी में RCB के खिलाफ किस टीम ने जीते हैं सबसे ज्यादा मैच IPL 2024: RCB के 3 पूर्व खिलाड़ी जो SRH में मचा रहे तबाही 4 खिलाड़ी जिन्होंने खेले हैं 500 से ज्यादा टी20 मैच MS Dhoni: बतौर CSK कप्तान धोनी के लाजवाब रिकार्ड IPL 2024 शुरू होने से पहले किन टीमों के कप्तान बदले गए