AB de Villiers Virat Kohli

“बस उस एक गेंद का इंतजार कीजिए”- जब AB de Villiers ने बताया Virat Kohli को आउट करने का तरीका

दक्षिण अफ्रीकी सरजमीं पर टेस्ट में विराट का रिकॉर्ड है शानदार।

AB de Villiers and Virat Kohli. (Photo Source: YouTube/X)
AB de Villiers and Virat Kohli. (Photo Source: YouTube/X)

टीम इंडिया मंगलवार, 26 दिसंबर से सुपरस्पोर्ट पार्क, सेंचुरियन में दक्षिण के खिलाफ दो मैचों की सीरीज में दक्षिण अफ्रीका में अपनी टेस्ट सीरीज जीत के सूखे को खत्म करना चाहेगी। यह सीरीज वनडे वर्ल्ड कप 2023 के बाद सीनियर खिलाड़ियों विराट कोहली, रोहित शर्मा और रविचंद्रन अश्विन जैसे प्लेयर्स के लिए पहली सीरीज होगी।

आपको बता दें कि, कोहली किसी कारणवश पहले टेस्ट से लंदन गए थे लेकिन वो फिर से अब टीम के साथ जुड़ गए हैं। भारतीय बल्लेबाजी को आगे बढ़ाने की जिम्मेदारी एक बार फिर उनके कंधों पर होगी क्योंकि टेस्ट में दक्षिण अफ्रीका में उनका रिकॉर्ड शानदार है। सीरीज से पहले दक्षिण अफ्रीका के पूर्व बल्लेबाज एबी डिविलियर्स ने कोहली को आउट करने के प्लान बताया है।

AB de Villiers ने बताया Virat Kohli को आउट करने का प्लान

दो मैचों की टेस्ट सीरीज से पहले पीटीआई को दिए इंटरव्यू में एबी डिविलियर्स ने बताया, “विराट कोहली जैसे बल्लेबाज को आउट करने का एकमात्र तरीका चौथे स्टंप चैनल पर गेंदबाजी करना और वेटिंग गेम खेलना एक बहुत ही ऑर्थोडॉक्स तरीका है। और उस एक डिलीवरी का इंतजार करें जो थोड़ी दूर तक अंदर आती दिखे। आप एक अच्छे खिलाड़ी पर हमला नहीं कर सकते, वह सीधे खड़े होते हैं।”

उन्होंने आगे सचिन तेंदुलकर का उदाहरण देते हुए कहा, “तेंदुलकर के मामले की तरह, हमेशा LBW (अंदर आने वाली डिलीवरी) का इंतजार करना मूर्खतापूर्ण है, क्योंकि वह आपको मिड-विकेट से मारेंगे। इसलिए उन गेंदों को ऑफ-स्टंप के बाहर (विराट को) फेंकें और एक के किनार लगने या अंदर जाने का इंतजार करें।”

कोहली ने दक्षिण अफ्रीका में टेस्ट मैचों में खेली गई 14 पारियों में 51.35 की औसत से 719 रन बनाए हैं, जिसमें दो शतक और तीन अर्द्धशतक शामिल हैं और उनका उच्चतम स्कोर 153 है। वह 2018 सीरीज के दौरान सबसे अधिक रन बनाने वाले बल्लेबाज भी थे। तीन मैचों में 47.66 की औसत से 286 रन बनाए और वह तीन टेस्ट मैचों में दोनों टीमों की ओर से एकमात्र शतक लगाने वाले बल्लेबाज थे।

यह भी पढ़ें: दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ टेस्ट सीरीज के लिए नेट्स में जमकर अभ्यास कर रहे हैं विराट कोहली

close whatsapp