विराट-अनुष्का को डिविलियर्स की अनोखी बधाई
अद्यतन - Dec 16, 2017 7:41 pm

क्रिकेट और बॉलीवुड का काफी पुराना रिश्ता है और ये रिश्ता दिन-प्रतिदिन अटूट होता जा रहा है. विराट कोहली और अनुष्का शर्मा ने एक दूसरे से शादी करके इस रिश्ते को और मजबूत कर दिया. दोनों ने इटली में 11 दिसंबर को शादी की. लेकिन किसी को बिना बताए. हां मगर दोनों ने अपनी शादी की तस्वीर सोशल मीडिया पर वायरल कर अपने फैन्स को सरप्राइज दिया.
जिसके बाद सोशल मीडिया पर उनके फैन्स का उनको बधाई देने का तांता सा लगा है. लेकिन सबसे खास अंदाज में कोहली को मुबारकबाद दी है. साउथ अफ्रीका टीम के खिलाडी और पूर्व कप्तान ए बी डिविलियर्स ने दी. उन्होंने एक विडियो के द्वारा बधाई दी इस विडियो में डिविलियर्स ने कहा ‘शादी के लिए विराट और अनुष्का आप को बधाई मेरे अच्छे दोस्त विराट और अनुष्का को शुभकामना मुझे मालूम है तुम लोग एक साथ बेहतर जीवन बिताने की ओर आगे बढ़ रहे हो और उम्मीद करता हूं की तुम दोनों के बहुत सारे बच्चे हो.
AB de Villiers wishing Virat Kohli and Anushka Sharma for their marriage@ABdeVilliers17 @imVkohli @AnushkaSharma pic.twitter.com/u8MGIUBvwx
— JSK (@imjsk27) December 14, 2017
जिस वीडियो मैसेज से डिविलियर्स विराट और अनुष्का को बधाई दे रहे हैं इस वीडियो को जसवीर सिंह खर्रा ने अपने ट्विटर अकाउंट पर पोस्ट किया है. और इस वीडियो में डिविलियर्स काफी खुश और इंजॉय के मूड में दिख रहे हैं. लेकिन डिविलियर्स के वीडियो मैसेज पर ज्यादा लाइक नहीं मिल रहा है. ए बी डिविलियर्स आईपीएल में विराट कोहली की टीम रॉयल चैलेंज बेंगलुरु के लिए खेलते हैं. और विराट कोहली के अच्छे दोस्त भी माने जाते हैं.
वही अगर विराट और अनुष्का की बात की जाए तो विराट अनुष्का अभी हनीमून मना रहे हैं और हाल ही में विराट-अनुष्का ने की खूबसूरत वादियों में इंजॉय करते हुए अपनी फोटो सोशल मीडिया पर डाली थी. जिसके बाद दोनों के फोटो खूब वायरल और लाइक किए जा रहे हैं.