VIDEO: शतक लगाने के बाद अभिषेक शर्मा ने किया पर्चा दिखाऊ सेलिब्रेशन, जेब में लिख कर लाए थे खास Note । CricTracker Hindi

VIDEO: शतक लगाने के बाद अभिषेक शर्मा ने किया पर्चा दिखाऊ सेलिब्रेशन, जेब में लिख कर लाए थे खास Note

अभिषेक शर्मा ने अपना शतक मात्र 40 गेंद पर बनाया।

Abhishek Sharma (Pic Source-X)
Abhishek Sharma (Pic Source-X)

आईपीएल 2025 का बेहतरीन मैच सनराइजर्स हैदराबाद और पंजाब किंग्स के बीच हैदराबाद के राजीव गांधी अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट स्टेडियम में खेला जा रहा है। इस मैच में पंजाब किंग्स ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 20 ओवर में छह विकेट खोकर 245 रन बनाए थे। टीम की ओर से सभी बल्लेबाजों ने अपनी भूमिका काफी अच्छी तरह से निभाई थी।

हालांकि लक्ष्य का पीछा करते हुए सनराइजर्स हैदराबाद ने भी धमाकेदार शुरुआत की और टीम की ओर से धाकड़ सलामी बल्लेबाज अभिषेक शर्मा ने शतक पूरा किया। अभिषेक शर्मा ने अपना शतक मात्र 40 गेंद पर बनाया। अभिषेक शर्मा ने पंजाब किंग्स के किसी भी गेंदबाज को नहीं छोड़ा और सभी के खिलाफ तगड़ा प्रहार किया।

जैसे ही उन्होंने अपना शतक पूरा किया अभिषेक शर्मा का सेलिब्रेशन देखने लायक था। अभिषेक शर्मा के सेलिब्रेशन की तस्वीर और वीडियो सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हो रहे हैं। जैसे ही अभिषेक शर्मा ने शतक बनाया उन्होंने अपनी जेब से एक कागज निकाला जिसमें लिखा हुआ था,’यह ऑरेंज आर्मी के लिए है।’

 

अभिषेक शर्मा का साथ ट्रेविस हेड ने भी बेहतरीन तरीके से निभाया

इस मैच में विस्फोटक सलामी बल्लेबाज ट्रेविस हेड ने भी अभिषेक शर्मा का साथ शानदार तरीके से निभाया और उन्होंने 66 रन की आक्रामक पारी खेली। इन दोनों ही बल्लेबाजों के आगे पंजाब किंग्स के किसी भी गेंदबाज की एक न चली।

पंजाब किंग्स के बल्लेबाजों ने तो शानदार बल्लेबाजी की लेकिन टीम के गेंदबाजों ने शुरुआत से ही खराब गेंदबाजी की और सनराइजर्स हैदराबाद के बल्लेबाजों के ऊपर दबाव नहीं बना पाए। सनराइजर्स हैदराबाद के लिए इस मैच को जीतना बेहद जरूरी है और वह इस समय काफी अच्छी स्थिति में है। टीम इस मैच को अपने नाम जरुर करना चाहेगी। अभिषेक शर्मा की परी की तमाम लोगों ने जमकर प्रशंसा की है। अभिषेक शर्मा ने इस पूरे सीजन में काफी खराब बल्लेबाजी की थी लेकिन पंजाब किंग्स के खिलाफ उन्होंने धुआंधार बल्लेबाजी की है।

close whatsapp