अबरार अहमद

अबरार अहमद ने नहीं मानी PCB की बात, अब कहीं खत्म न हो जाए उनका करियर

पाकिस्तान को ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ तीनों टेस्ट मैच में हार का सामना करना पड़ा था।

Abrar Ahmed (Pic Source-Twitter)
Abrar Ahmed (Pic Source-Twitter)

ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ पूरी टेस्ट सीरीज से बाहर रहने के बाद पाकिस्तान के स्पिनर अबरार अहमद कथित तौर पर बड़ी मुसीबत में पड़ सकते हैं। जब से उन्होंने डेब्यू किया है तब से उनकी मिस्ट्री स्पिन के बारे में काफी चर्चा हुई है और अबरार उन दो टेस्ट मैचों में कुछ हद तक अच्छा प्रदर्शन कर सकते थे, जहां पाकिस्तान की टीम को संघर्ष करना पड़ा। अबरार तंत्रिका तंत्र से जुड़ी समस्या के कारण ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ एक मैच भी नहीं खेल पाए थे।

पाकिस्तान की टीम के चिकित्सक, फिजियो और ट्रेनर से परामर्श लेने के बाद पीसीबी के चिकित्सा पैनल ने बोर्ड के अध्यक्ष को अपनी रिपोर्ट सौंपी है, जिसमें कहा गया है कि अबरार ने पिछले साल भारत में खेले गए विश्व कप से ही उपचार प्रक्रिया के प्रति लापरवाही बरती। PCB के सूत्रों के अनुसार बोर्ड अबरार के खिलाफ कार्रवाई करने पर विचार कर रहा है।

अबरार अहमद पर अब कड़ी निगरानी रखेगा PCB

सूत्रों ने कहा, ”अबरार को स्वदेश में राष्ट्रीय क्रिकेट अकादमी में भेज दिया गया है, जहां प्रतिदिन उनकी उपचार प्रक्रिया पर निगरानी रखी जाएगी।” रिपोर्ट्स में सामने आया है कि उनको मेडिकल टीम से जो-जो अभ्यास करने के लिए दिए गए थे, वह उन्होंने सही से और समय पर नहीं किए। वे ऑस्ट्रेलिया के दौरे पर गए और अभ्यास मैच में ही चोट की वजह से बाहर हो गए। इसके बाद वे तीन मैचों की टेस्ट सीरीज में नहीं खेल पाए थे।

अबरार अहमद ने पाकिस्तान टीम के साथ रिजर्व खिलाड़ी के रूप में भारत में वनडे विश्व कप की यात्रा की और स्पिन गेंदबाज ने पहली बार हैदराबाद में दर्द की शिकायत की थी। रिपोर्ट में शुरू में सुझाव दिया गया था कि पीठ के निचले हिस्से में दर्द हो रहा था और अबरार को कुछ एक्सरसाइज के माध्यम से रिहैब से गुजरने की सलाह दी गई थी।

आपको बता दें कि, अबरार को न्यूजीलैंड के खिलाफ आगामी टी20 सीरीज से भी बाहर कर दिया गया है। अब यह पीसीबी के लिए एक और सिरदर्द है क्योंकि खिलाड़ी के अनुशासन की कमी के कारण उनकी चोट और गंभीर हो गई है।

close whatsapp