अबू धाबी टी-10 में खेलते हुए नजर आएंगे कायरन पोलार्ड, डेविड मिलर और क्रिस लिन - क्रिकट्रैकर हिंदी

अबू धाबी टी-10 में खेलते हुए नजर आएंगे कायरन पोलार्ड, डेविड मिलर और क्रिस लिन

इस साल दो नई USA फ्रेंचाइजी भी जुड़ी हैं; न्यूयॉर्क स्ट्राइकर्स और मॉरिसविले SAMP आर्मी। न्यूयॉर्क स्ट्राइकर्स ने पोलार्ड को अपना आइकन प्लेयर बनाया है, जबकि मॉरिसविले SAMP आर्मी ने मिलर को अपनी टीम में जगह दी है।

Kieron Pollard of West Indies
Kieron Pollard of West Indies. (Photo by RANDY BROOKS/AFP via Getty Images)

क्रिकेट का सबसे तेज प्रारूप इन सर्दियों में धमाकेदार वापसी करने को तैयार है, इस बार के अबू धाबी टी-10 आइकन खिलाड़ियों की सूची में ड्वेन ब्रावो, क्रिस लिन, कायरन पोलार्ड और डेविड मिलर का नाम शामिल किया गया है।

बता दें, ब्रावो को दिल्ली बुल्स ने रिटेन किया है जबकि लिन टीम आबू धाबी की ओर से खेलते हुए नजर आएंगे। बांग्ला टाइगर्स ने शाकिब अल हसन को चुना है, वहीं चेन्नई ब्रेव स्क्वाड में दासुन शनाका को शामिल किया गया है। दो बार की विजेता नॉर्दन वॉरियर्स ने वानिंदु हसारंगा को अपनी टीम में ही रोककर रखा है। डेक्कन ग्लेडिएटर्स ने अपने स्टार कप्तान आंद्रे रसल को आइकन खिलाड़ी के तौर पर टीम में रखा हुआ है।

इस साल दो नई USA फ्रेंचाइजी भी जुड़ी हैं, न्यूयॉर्क स्ट्राइकर्स और मॉरिसविले SAMP आर्मी। न्यूयॉर्क स्ट्राइकर्स ने पोलार्ड को अपना आइकन प्लेयर बनाया है, जबकि मॉरिसविले SAMP आर्मी ने मिलर को अपनी टीम में जगह दी है।

लिमिटेड ओवर्स के आक्रामक बल्लेबाजों में से एक कायरन पोलार्ड, इंग्लैंड 2019 वनडे वर्ल्ड कप के विजेता कप्तान इयोन मोर्गन के साथ खेलते हुए नजर आएंगे।

मॉरिसविले SAMP आर्मी ने इस बार के IPL विजेता खिलाड़ी डेविड मिलर को टीम में शामिल किया है। उनके साथ प्लैटिनम खिलाड़ी के रूप में एनरिख नॉर्खिया को टीम में जगह दी है। यही नहीं मोईन अली और शिमरॉन हेटमायर भी इसी दल से खेलते हुए नजर आएंगे।

क्रिकेट का सबसे तेज प्रारूप जल्द ही और जगह में भी देखने को मिलेगा: टी-10 स्पोर्ट्स मैनेजमेंट के चेयरमैन शाजी उल मुल्क

टी-10 स्पोर्ट्स मैनेजमेंट के चेयरमैन शाजी उल मुल्क ने कहा कि, ‘मुझे यह बताकर काफी खुशी महसूस हो रही है कि अबू धाबी टी-10 परिवार में दो नई टीमें न्यूयॉर्क स्ट्राइकर्स और मॉरिसविले SAMP आर्मी जुड़ी हैं। हमारा बस यही उद्देश्य है कि ज्यादा से ज्यादा लोगों तक हमारी यह लीग पहुंचे।

इस समय हमारी वैश्विक प्रसारण दर्शकों की संख्या 342 मिलियन है और इसे हम और बढ़ाना चाहते हैं। अब जब दो और नई टीमें इस टूर्नामेंट से जुड़ी है तो लोगों को देखने में ज्यादा मजा आएगा। क्रिकेट का सबसे तेज प्रारूप जल्द ही और जगह में भी देखने को मिलेगा।’

न्यूयॉर्क स्ट्राइकर्स के मालिक सागर खन्ना ने कहा कि, ‘मुझे काफी खुशी हो रही है कि मैं भी टी-10 परिवार का एक हिस्सा हूं और अब हम इस सत्र में बेहतरीन प्रदर्शन करने को देखेंगे। उम्मीद यही करते हैं कि तमाम लोगों को इस टूर्नामेंट को देखने में काफी मजा आएगा। न्यूयॉर्क स्ट्राइकर्स सभी लोगों का दिल जीतने के लिए तैयार है।’

मॉरिसविले SAMP आर्मी के मालिक रितेश पटेल ने कहा कि, ‘SAMP आर्मी के लिए यह नया और मजेदार चैप्टर है। अबू धाबी टी-10 काफी अलग और शानदार प्रतियोगिता है जिसमें दुनिया भर के तमाम एलिट खिलाड़ियों को एक साथ खेलते हुए देखा जा सकता है। इस लीग में तमाम बेहतरीन खिलाड़ी एक दूसरे के खिलाफ खेलते हुए नजर आते हैं। हम इस सत्र की ओर देख रहे हैं और मुझे पूरी उम्मीद है कि हमारी टीम हमारे प्रशंसकों का दिल नहीं तोड़ेगी।’

close whatsapp