Cricket World News: क्रिकेट की दुनिया से आज की मॉर्निंग न्यूज हेडलाइंस (स्पोर्ट्स न्यूज)

June 2- Morning न्यूज हेडलाइंस: आज सुबह तक की सभी ताजा खबरें क्रिकेट जगत से

इस खबर में उन घटनाओं का संक्षिप्त विवरण दिया गया है, जिन्होंने आज क्रिकेट जगत में सुर्खियां बटोरीं।

Team India Jersey, Smith-Kohli and Dhoni. (Image Source: Twitter)
Team India Jersey, Smith-Kohli and Dhoni. (Image Source: Twitter)

1. इधर जोस टंग ने किया इंग्लैंड के लिए टेस्ट डेब्यू किया, उधर उनके फैमिली फ्रेंड की लग गई लाॅटरी

जोस टंग ने 1 जून को आयरलैंड के खिलाफ जारी एकमात्र टेस्ट में इंग्लैंड के लिए लॉर्ड्स में डेब्यू किया, जिसके बाद उनके परिवार के दोस्त टिम पाइपर को 50 हजार यूरो इनाम में मिले हैं। दरअसल, टिम पाइपर ने जब जोस टंग 11 साल का था, तब उसे देखकर भविष्यवाणी की थी कि ये युवा एक दिन इंग्लैंड के लिए इंटरनेशनल लेवल पर क्रिकेट खेलेगा और अब उनकी भविष्यवाणी सही साबित हुई। (यहां पढ़िए पूरी खबर)

2. घुटने की सर्जरी की खबरों के बीच भगवद गीता के साथ एमएस धोनी की तस्वीर हुई वायरल

चेन्नई सुपर किंग्स (CSK) को पांचवां आईपीएल खिताब दिलाने के कुछ दिनों बाद एमएस धोनी अपने चोटिल घुटने के इलाज के लिए मुंबई पहुंचे। अब सोशल मीडिया पर धोनी की एक तस्वीर वायरल हो रही है, जहां दिग्गज क्रिकेटर कार में अपने हाथ में भगवद गीता पकड़े हुए नजर आ रहे हैं। (यहां पढ़िए पूरी खबर)

3. ड्वेन ब्रावो ने आईपीएल 2023 जीतने के बाद धोनी से मिले ऑफर का खुलासा किया

चेन्नई सुपर किंग्स (CSK) के साथ आईपीएल 2023 ट्रॉफी जीतने के बाद ड्वेन ब्रावो ने खुलासा किया कि आईपीएल 2022 के बाद उनके रिटायरमेंट के बाद एमएस धोनी का उनको फोन आया था, और उन्होंने गेंदबाजी कोच की भूमिका ऑफर की थी। ब्रावो ने कहा वह हमेशा से कोचिंग में अपना करियर बनाना चाहते थे, और ये मौका CSK और धोनी से पाकर वह बहुत खुश है। (यहां पढ़िए पूरी खबर)

4. क्या गायकवाड़ की वजह से CSK ने जीती IPL ट्रॉफी? रुतुराज की तारीफ में फिसली वसीम अकरम की जुबां

आईपीएल और घरेलू क्रिकेट में रुतुराज गायकवाड़ के लगातार शानदार प्रदर्शन से प्रभावित होकर पाकिस्तान पूर्व दिग्गज गेंदबाज वसीम अकरम ने कहा है कि भारतीय क्रिकेटर का भविष्य उज्ज्वल है, और वह अपने साथ-साथ देश और टीम का नाम भी रौशन करेंगे। (यहां पढ़िए पूरी खबर)

5. ENG vs IRE 1st Test Day-1: 172 रनों पर सिमटी आयरलैंड की पहली पारी, ब्राॅड ने झटके पांच विकेट

आयरलैंड और इंग्लैंड के बीच एकमात्र टेस्ट मैच आज 1 जून, गुरूवार को लॉर्ड्स में दोनों टीमों के बीच शुरू हो गया है। इस मैच में इंग्लैंड के गेंदबाजों की बेहतरीन गेंदबाजी के आगे आयरलैंड की पहली पारी मात्र 172 रनों पर सिमट गई है। तो वहीं दूसरी ओर, मैच के पहले दिन की समाप्ति पर इंग्लैंड ने 25 ओवर के बाद ताबड़तोड़ अंदाज में 1 विकेट के नुकसान पर 152 रन बना लिए हैं। (यहां पढ़िए पूरी खबर)

6. आईपीएल 2023 में CSK के लिए अपनी भूमिका पर बेन स्टोक्स ने कही लक वाली बात

बेन स्टोक्स ने कहा वह CSK के लिए लकी साबित हुए, क्योंकि वह भले ही केवल दो मैच खेले लेकिन फ्रेंचाइजी ने पांचवां खिताब जीत लिया। यहां तक कि इंग्लैंड के टेस्ट कप्तान ने अपनी तुलना फुटबॉल लीजेंड जॉन टेरी से की, और कहा कि जॉन टेरी को 2012 UEFA चैंपियंस लीग फाइनल में सस्पेंड कर दिया गया था, जिसके बावजूद उनकी टीम ने ट्रॉफी जीती थी। (यहां पढ़िए पूरी बात)

7. रिकी पोंटिंग ने विराट कोहली और चेतेश्वर पुजारा को बताया ऑस्ट्रेलिया की जीत की राह का कांटा

पूर्व ऑस्ट्रेलियाई कप्तान रिकी पोंटिंग ने आईसीसी वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप (WTC) 2023 के फाइनल से पहले बड़ा बयान देते हुए कहा है कि विराट कोहली और चेतेश्वर पुजारा पैट कमिंस की टीम के लिए मुसीबत खड़ी कर सकते हैं, इसलिए कंगारू उन्हें आउट करने का पहले सोचेंगे। (यहां पढ़िए पूरी खबर)

8. भारतीय क्रिकेट टीम की टेस्ट, वनडे और टी-20 की नई जर्सी हुई रिवील

भारतीय क्रिकेट टीम की तीनों फाॅर्मेट की जर्सी को रिवील कर दिया गया है। भारत का किट स्पाॅन्सर दुनिया का जाना माना स्पोर्ट्स वियर ब्रांड एडिडास है, जिन्होंने अपने ट्विटर अकाउंट पर आज 1 जून, गुरूवार को वीडियो के माध्यम से तीनों फाॅर्मेट की जर्सी रिवील की है। (यहां पढ़िए पूरी खबर)

9. आईपीएल चेयरमैन अरुण सिंह धूमल ने टूर्नामेंट की लोकप्रियता को लेकर दिया बड़ा बयान

आईपीएल चेयरमैन अरुण सिंह धूमल ने टूर्नामेंट को दुनियाभर में मिल रहे प्यार और इसकी लोकप्रियता को देखकर कही ऐसी बात कि अन्य फ्रेंचाइजी लीगों या देशों को बुरा लग सकता है। अरुण सिंह धूमल ने कहा आईपीएल को किसी भी अन्य लीग से कोई खतरा नहीं है, क्योंकि कोई भी इसके करीब नहीं है। (यहां पढ़िए पूरी खबर)

10. WTC 2023 फाइनल में कोहली-स्मिथ का विकेट होगा अहम: आरोन फिंच

आरोन फिंच ने कहा WTC 2023 फाइनल में विराट कोहली और स्टीव स्मिथ का विकेट भारत और ऑस्ट्रेलिया की जीत की दिशा तय करेगा। पूर्व ऑस्ट्रेलियाई कप्तान का यह भी मानना है कि पैट कमिंस का गेंदबाजी आक्रमण विराट कोहली को जल्दी आउट करने में सफल हो सकता है। (यहां पढ़िए पूरी खबर)

close whatsapp