अफगानिस्तान क्रिकेट बोर्ड ने राशिद खान को नियुक्त किया टी-20 टीम का कप्तान - क्रिकट्रैकर हिंदी

अफगानिस्तान क्रिकेट बोर्ड ने राशिद खान को नियुक्त किया टी-20 टीम का कप्तान

राशिद खान अब अफगानिस्तान टी-20 टीम की कप्तानी इस साल होने वाले वर्ल्ड कप में करेंगे।

Rashid Khan. (Photo Source: Twitter)

साल 2021 के आखिर में यूएई और ओमान में खेले जाने वाले आईसीसी टी-20 वर्ल्ड कप को शुरू होने में लगभग 4 महीने का समय बचा है, लेकिन उससे पहले अफगानिस्तान क्रिकेट बोर्ड ने बड़ा फैसला लेते हुए टी-20 टीम में नया कप्तान नियुक्त किया है। अफगानिस्तान टीम के सबसे अनुभवी खिलाड़ी लेग स्पिनर राशिद खान को जहां टी-20 टीम का कप्तान नियुक्त किया गया है। वहीं नजीबुल्लाह जादरान को टी-20 टीम का उपकप्तान बनाया गया है।

अफगानिस्तान क्रिकेट बोर्ड के चेयरमैन फरहान यूसुफजई ने राशिद का चुनाव इस पद के लिए किया है। हालांकि राशिद खान ने अपने एक बयान में कहा था कि वह कप्तानी की जिम्मेदारी से काफी घबराते हैं, क्योंकि इससे उनके खेल पर असर पड़ सकता है। अब देखना दिलचस्प होगा कि राशिद इस जिम्मेदारी के लिए तैयार होते हैं कि नहीं।

राशिद खान ने पिछले महीने अपने एक बयान में कहा था कि, मैं मानता हूं कि एक खिलाड़ी के तौर पर ज्यादा बेहतर तरीके से खुद को साबित कर सकता हूं। मैं उपकप्तान की जिम्मेदारी के लिए ठी हूं लेकिन कप्तानी से डरता हूं क्योंकि इससे मेरे खेल पर असर पड़ सकता है और यह टीम के प्रदर्शन पर भी प्रभाव डालेगा। हालांकि एक खिलाड़ी होने के नाते मैं बोर्ड के फैसले का पूरी तरह से स्वागत करूंगा।

पिछले महीने ही राशिद बने थे टी-20 टीम के उपकप्तान

पिछले महीने अफगानिस्तान क्रिकेट बोर्ड ने हसमतुल्लाह शाहीदी को टेस्ट और वनडे में टीम का नया कप्तान नियुक्त करने के साथ उपकप्तान के तौर पर रहमात शाह को चुना था। उसी समय बोर्ड ने राशिद खान को टी-20 टीम का उपकप्तान बनाते हुए कहा था कि नए कप्तान का ऐलान भी जल्द कर दिया जाएगा।

बोर्ड ने अपने बयान में उस समय कहा था कि अभी हम राशिद को टी-20 टीम का उपकप्तान बना रहे हैं। लेकिन अफगानिस्तान बोर्ड अपनी टी-20 टीम के लिए नए कप्तान का चुनाव नहीं कर सका। इससे पहले अफगानिस्तान टी-20 टीम की कप्तानी असगर अफगान संभाल रहे थे।

close whatsapp