डेल स्टेन ने किया अश्विन को लेकर बड़ा दावा - क्रिकट्रैकर हिंदी

डेल स्टेन ने किया अश्विन को लेकर बड़ा दावा

इंग्लैंड के खिलाफ होने वाली सीरीज से पहले अश्विन को लेकर स्टेन का बड़ा बयान।

Image Credit-Getty images
Image Credit-Getty images

टीम इंडिया को अगस्त के पहले हफ्ते में इंग्लैंड के खिलाफ टेस्ट सीरीज का आगाज करना है। उससे ठीक पहले दक्षिण अफ्रीका के तेज गेंदबाज डेल स्टेन ने भारतीय स्पिन गेंदबाज आर अश्विन को लेकर बड़ा दावा किया है। आपको बता दें कि ये सीरीज टेस्ट चैंपियनशिप 2021-23 की पहली सीरीज होगी, जिसे लेकर अब स्टेन ने अपनी राय रखी है।

अश्विन पर डेल स्टेन का बड़ा बयान

वैसे तो इंग्लैंड की पिचें ज्यादातर तेज गेंदबाजों को मदद करती हैं, लेकिन स्टेन का यह बयान पिच और मैदान से एकदम उलट है। स्टेन भारतीय टीम के प्रमुख स्पिन गेंदबाज आर अश्विन पर बड़ा दावा भी कर रहे हैं।

*स्टेन के अनुसार, अश्विन टेस्ट सीरीज में साबित हो सकते हैं तुरुप के इक्के।
*स्टेन ने कहा कि अश्विन में ज्यादा से ज्यादा ओवर डालने का है दम।
*फिलहाल, इस सीरीज में तेज गेंदबाजों को लेकर ही हो रही है चर्चा।

अश्विन कैसे खड़ी कर सकते हैं परेशानी?

टेस्ट फॉर्मेट में आर अश्विन टीम इंडिया के सबसे प्रमुख गेंदबाज हैं। कई बार अश्विन ने अपनी फिरकी पर अच्छे-अच्छे बल्लेबाजों को नचाया है। जब वो जडेजा के साथ मिलकर गेंदबाजी करते हैं, तो टीम इंडिया विरोधियों पर हावी रहती है जिसे देखते हुए स्टेन ने बयान दिया है।

*अश्विन के खिलाफ संघर्ष करते हैं विदेशी बल्लेबाज।
*इंग्लिश बल्लेबाजों के लिए अश्विन की फिरकी को समझना होगा मुश्किल।
*मौका मिलने पर बल्लेबाजी भी अच्छी कर लेते हैं अश्विन।

कब से शुरू हो रही है भारत-इंग्लैड टेस्ट सीरीज

विराट कोहली की टोली इंग्लैंड के खिलाफ टेस्ट सीरीज को लेकर तैयारियों में जुट चुकी है। क्रिकेट पंडितों की मानें तो यह सीरीज टीम इंडिया के लिए किसी कड़ी चुनौती से कम नहीं होगी। चोटिल खिलाड़ियों ने टीम इंडिया की परेशानी को थोड़ा बढ़ा दिया है।

*फिलहाल, टीम इंडिया डरहम में कर रही है अभ्यास।
*दोनों देशों के बीच होगी 5 मैचों की सीरीज।
*4 अगस्त से खेला जाएगा सीरीज का पहला मैच।
*भारतीय समयानुसार दोपहर 3:30 बजे शुरू होगा मैच।

close whatsapp