खुद रविचंद्रन अश्विन ने अपनी ऑटोबायोग्राफी को लेकर किया बड़ा खुलासा, जाने इसके बारे में सब कुछ यहां - क्रिकट्रैकर हिंदी

खुद रविचंद्रन अश्विन ने अपनी ऑटोबायोग्राफी को लेकर किया बड़ा खुलासा, जाने इसके बारे में सब कुछ यहां

क्रिकेट की ऐसी कई उपलब्धि है जो रविचंद्रन अश्विन ने अपने नाम की है।

Ravi Ashwin (Pic Source-X)
Ravi Ashwin (Pic Source-X)

भारतीय टीम के बेहतरीन खिलाड़ी रविचंद्रन अश्विन को दुनिया के सर्वश्रेष्ठ ऑलराउंडर में गिना जाता है। क्रिकेट की ऐसी कई उपलब्धि है जो रविचंद्रन अश्विन ने अपने नाम की है। हाल ही में रविचंद्रन अश्विन ने एक बड़ा खुलासा किया है। रविचंद्रन अश्विन ने अपने आधिकारिक सोशल मीडिया अकाउंट पर इस बात का खुलासा किया कि वो खुद की ऑटोबायोग्राफी को जल्द दुनिया के सामने रख सकते हैं।

बता दें, ऐसे कई खिलाड़ी है जिन्होंने अपनी ऑटोबायोग्राफी को रिलीज किया है जिसमें उन्होंने अपने क्रिकेटिंग करियर को लेकर बड़े खुलासे किए हैं। कई लोगों ने क्रिकेटर्स की ऑटोबायोग्राफी को पढ़ा और उन्हें कई महत्वपूर्ण बातों के बारे में पता चला।

रविचंद्रन अश्विन ने अपने आधिकारिक सोशल मीडिया अकाउंट पर लिखा कि, ‘ज्यादा Kutti स्टोरी बहुत जल्द आने वाली है। इस सफर के हर एक भाग को पढ़ने में काफी मजा आएगा।’

यह रहा रविचंद्रन अश्विन का ट्वीट:

बता दें, भारतीय टीम इस समय आईसीसी टी20 वर्ल्ड कप 2024 में भाग ले रही है। इस महत्वपूर्ण टूर्नामेंट में भारतीय टीम की ओर से रविचंद्रन अश्विन को खेलते हुए नहीं देखा जाएगा। यह टूर्नामेंट वेस्टइंडीज और USA में खेला जा रहा है। हाल ही में समाप्त हुए इंडियन प्रीमियर लीग 2024 में रविचंद्रन अश्विन का प्रदर्शन काफी साधारण रहा था। अनुभवी खिलाड़ी ना तो बल्लेबाजी से और ना ही गेंदबाजी से आईपीएल 2024 में अपनी छाप छोड़ पाए थे। यही वजह है कि उन्हें आईसीसी टी20 वर्ल्ड कप 2024 की भारतीय टीम में शामिल नहीं किया गया है।

इस महत्वपूर्ण टूर्नामेंट में भारतीय टीम की कप्तानी रोहित शर्मा कर रहे हैं जबकि हार्दिक पांड्या को उपकप्तान नियुक्त किया गया है। स्पिनर्स के रूप में टीम में अक्षर पटेल, कुलदीप यादव, युजवेंद्र चहल और रवींद्र जडेजा को शामिल किया गया है। वार्मअप मैच में भारतीय टीम ने बांग्लादेश को 60 रनों से हराया था। अब उन्हें इस बेहतरीन टूर्नामेंट का अपना पहला मैच 5 जून को आयरलैंड के खिलाफ न्यूयॉर्क में खेलना है। इसके बाद भारत और पाकिस्तान के बीच 9 जून को महत्वपूर्ण मुकाबला खेला जाएगा।

close whatsapp
भारत के लिए T20I में सबसे तेज शतक लगाने वाले बल्लेबाज- टेस्ट डेब्यू पर सबसे तेज शतक जड़ने वाले बल्लेबाजों की लिस्ट- T20Is में बिना आउट हुए सर्वाधिक रन बनाने वाले बल्लेबाज इन भारतीय क्रिकेटरों को मिला हैं पद्म श्री अवॉर्ड चैंपियंस ट्रॉफी में भारत के लिए सबसे ज्यादा शतक लगाने वाले बल्लेबाज- चैंपियंस ट्रॉफी में भारत के लिए सबसे ज्यादा विकेट लेने वाले गेंदबाज- भारत के लिए चैंपियंस ट्रॉफी में सर्वाधिक रन बनाने वाले बल्लेबाज- चैंपियंस ट्रॉफी 2025 के लिए देखें भारत का स्क्वॉड- BGT 2024-25 में सर्वाधिक रन बनाने वाले बल्लेबाजों की लिस्ट- BGT 2024-25 में किस गेंदबाज ने लिए सबसे ज्यादा विकेट?