AFG vs SL: पहली पारी में श्रीलंकाई शेरों ने लड़ी शानदार लड़ाई, अफगानिस्तान को जीत के लिए 242 रनों की जरूरत - क्रिकट्रैकर हिंदी

AFG vs SL: पहली पारी में श्रीलंकाई शेरों ने लड़ी शानदार लड़ाई, अफगानिस्तान को जीत के लिए 242 रनों की जरूरत

वर्ल्ड कप 2023 में अफगानिस्तान के खिलाफ पहले बल्लेबाजी करते हुए श्रीलंका ने 241 रन बोर्ड पर लगाए।

AFG vs SL (Photo Source: X/Twitter)
AFG vs SL (Photo Source: X/Twitter)

AFG vs SL: आईसीसी वनडे वर्ल्ड कप 2023 का 30वां मुकाबला अफगानिसतान (Afghanistan) और श्रीलंका (Sri Lanka) के बीच पुणे में खेला जा रहा है। अफगानिस्तान के कप्तान हश्मतुल्लाह शाहीदी ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी करने का फैसला लिया था। श्रीलंका पहले बल्लेबाजी करते हुए 49.3 ओवरों में 241 रनों पर ऑलआउट हो गई। पथुम निसांका ने सर्वाधिक 46 रनों की पारी टीम के लिए खेली। वहीं फजलहक फारूकी ने सर्वाधिक 4 विकेट अपने नाम किया।

AFG vs SL: पथुम निसांका ने खेली अच्छी पारी

अफगानिस्तान के खिलाफ पहले बल्लेबाजी करने उतरी श्रीलंका को थोड़ी खराब शुरूआत मिली। दिमुथ करूणारत्ने (15 रन) पर फजलहक फारूकी के शिकार बन गए। श्रीलंका ने छठे ओवर में मात्र 22 रन के स्कोर पर पहले विकेट गंवाया था। पथुम निसांका अच्छी पारी खेलते हुए नजर आ रहे थे, लेकिन 19वें ओवर में (46 रन) पर विकेट गंवा बैठे। कप्तान कुसल मेंडिस अफगानिस्तान के खिलाफ खतरनाक नजर आ रहे थे।

28वें ओवर में मुजीब उर रहमान का सामने करते हुए कुसल मेंडिस ने स्लॉग-स्वीप शॉट खेलने का प्रयास किया, लेकिन मिड-विकेट पर तैनात सबस्टीट्यूट फील्डर नजीबुल्लाह जादरान ने शानदार कैच पकड़ कुसल मेंडिस को पवेलियन का रास्ता दिखाया। कुसल मेंडिस ने 50 गेंदों में 3 चौकों की मदद से 39 रनों की पारी खेली।

यह भी पढ़े- AFG vs SL: मुजीब उर रहमान के खिलाफ ‘Slog-Sweep’ Shot खेलना कुसल मेंडिस को पड़ा भारी…इस तरह कप्तान ने गंवाया विकेट, देखें वीडियो

मुजीब-फारूकी ने की शानदार गेंदबाजी

AFG vs SL,  30वें ओवर में मुजीब उर रहमान का सामना करते हुए सदीरा समरविक्रमा 40 गेंदों में 36 रन की पारी खेल आउट हो गए। चरिथ असलांका (22 रन) और धनंजय डी सिल्वा (14 रन) पर विकेट गंवा बैठे। महीथ तीक्षणा ने 29 रन की पारी खेल बल्लेबाजी में भी दम दिखाया।

मुजीब उर रहमान ने शानदार गेंदबाजी करते हुए 10 ओवर में 38 रन देकर दो बड़े विकेट अपने नाम किया। वहीं फजलहक फारूकी ने 10 ओवर में 34 रन देकर 4 विकेट अपने नाम किया। इनके अलावा राशिद खान और अजमतुल्लाह ओमरजई के नाम 1-1 विकेट शामिल रहे।

close whatsapp