उमर गुल को अफगानिस्तान क्रिकेट टीम में मिली बड़ी जिम्मेदारी, अब इस भूमिका में नजर आएंगे - क्रिकट्रैकर हिंदी

उमर गुल को अफगानिस्तान क्रिकेट टीम में मिली बड़ी जिम्मेदारी, अब इस भूमिका में नजर आएंगे

उमर गुल के पास घरेलू क्रिकेट के अलावा पाकिस्तान सुपर लीग में भी कोचिंग का अनुभव है।

Umar Gul
Umar Gul. (Photo by Matthew Lewis-ICC/ICC via Getty Images)

पाकितान के पूर्व तेज गेंदबाज उमर गुल को अफगानिस्तान के गेंदबाजी कोच और सलाहकार के रूप में नियुक्त किया गया है। गुल अपने समय में पाकिस्तान टीम के सबसे महत्वपूर्ण तेज गेंदबाजों में से एक थे। गुल ने पाकिस्तान की तरफ से 47 टेस्ट, 130 वनडे और 60 T20I मैच खेले हैं, जिसमें उन्होंने क्रमशः 163, 179 और 85 विकेट हासिल किये हैं।

उमर गुल 4 अप्रैल को अफगानिस्तान क्रिकेट टीम के राष्ट्रीय कैंप में शामिल होंगे। उनके पास घरेलू क्रिकेट के अलावा पाकिस्तान सुपर लीग (PSL) में भी कोचिंग का अनुभव है। उन्होंने PSL में क्वेटा ग्लैडिएटर्स के साथ गेंदबाजी कोच के रूप में कार्यरत हैं और कश्मीर प्रीमियर लीग (KPL) में कोचिंग स्टाफ का हिस्सा रहे हैं। इसके अलावा वह लंका प्रीमियर लीग (LPL) में गाले ग्लेडियेटर्स टीम के साथ भी रहे हैं।

अफगानिस्तान क्रिकेट बोर्ड (ACB) के कॉन्ट्रैक्ट के अनुसार उन्हें 4 अप्रैल से तीन सप्ताह की अवधि तक टीम के साथ रहना होगा। हालांकि अगर उसके बाद चीजें उनके पक्ष में काम करती हैं तो वह आगे भी अफगानिस्तान के साथ जुड़े रह सकते हैं। उमर गुल ने अंतरराष्ट्रीय टीम के साथ जुड़ने के बाद खुशी जाहिर की है।

“अंतरराष्ट्रीय टीम के साथ जुड़कर खुशी हो रही है”- उमर गुल

पूर्व तेज गेंदबाज उमर गुल ने क्रिकेट पाकिस्तान द्वारा जारी बयान में कहा कि, “मुझे PSL, KPSL और LPL के बाद अंतरराष्ट्रीय टीम के साथ जुड़कर काफी खुशी हो रही है। मैं अपने अनुभव का भरपूर इस्तेमाल कर अफगानिस्तान के गेंदबाजों की मदद करने की पूरी कोशिश करूंगा।”

उन्होंने अपने पद को लेकर आगे कहा कि, “मैं इस भूमिका को निभाने के लिए सम्मानित महसूस कर रहा हूं। मेरे पास जो भी ज्ञान है उसे खिलाड़ियों तक पहुंचाने और उनकी मदद करने के लिए हमेशा तत्पर रहूंगा।”

आपको बता दें कि, अफगानिस्तान टीम के पास अच्छे स्पिन गेंदबाज हैं लेकिन तेज गेंदबाजों की कमी हमेशा से टीम में देखने को मिली है। उमर गुल से पहले इंग्लैंड के पूर्व बल्लेबाज ग्राहम थोर्प को अफगानिस्तान के मुख्य कोच के रूप में नियुक्त किया गया था। वहीं उमर गुल अब थोर्प के साथ अपनी भूमिका निभाने के लिए पूरी तरह से तैयार हैं।

close whatsapp