लिमिटेड ओवर्स क्रिकेट में अपनी छाप छोड़ चुके इस शानदार खिलाड़ी को अफगानिस्तान ने आयरलैंड के खिलाफ एकमात्र टेस्ट के लिए अपनी टीम में किया शामिल - क्रिकट्रैकर हिंदी

लिमिटेड ओवर्स क्रिकेट में अपनी छाप छोड़ चुके इस शानदार खिलाड़ी को अफगानिस्तान ने आयरलैंड के खिलाफ एकमात्र टेस्ट के लिए अपनी टीम में किया शामिल

हशमतुल्लाह शहीदी अफगानिस्तान टीम की कप्तानी करते हुए नजर आएंगे जबकि रहमत शाह को टीम का उपकप्तान नियुक्त किया गया है।

Afghanistan Test
Mohammad Nabi of Afghanistan celebrate with teammates (Photo by Francois Nel/Getty Images)

अफगानिस्तान क्रिकेट बोर्ड ने आयरलैंड के खिलाफ एकमात्र टेस्ट के लिए अपनी टीम की घोषणा कर दी है। बता दें, इस एकमात्र टेस्ट की शुरुआत 28 फरवरी से हो रही है। यह मैच अबू धाबी के शेख जायेद स्टेडियम में खेला जाएगा। दोनों टीमें इस एकमात्र टेस्ट को अपने नाम जरुर करना चाहेंगी।

बता दें, यह टेस्ट इन दोनों टीमों के बीच दूसरा मुकाबला होगा। इससे पहले इन दोनों टीमों के बीच मार्च 2019 को देहरादून में टेस्ट मैच खेला गया था जिसको अफगानिस्तान ने 7 विकेट से अपने नाम किया था। उस मुकाबले में अफगानिस्तान की ओर से सभी खिलाड़ियों ने काफी अच्छा प्रदर्शन किया था और अपनी टीम की जीत में अहम भूमिका निभाई थी।

हालांकि इस बार कई ऐसे शानदार खिलाड़ी है जिनको टीम में शामिल किया गया है। हशमतुल्लाह शहीदी अफगानिस्तान टीम की कप्तानी करते हुए नजर आएंगे जबकि रहमत शाह को टीम का उपकप्तान नियुक्त किया गया है। युवा विकेटकीपर बल्लेबाज Rahmanullah Gurbaz को पहली बार टेस्ट टीम में शामिल किया गया है और वो आयरलैंड के खिलाफ अपना टेस्ट डेब्यू कर सकते हैं। युवा स्पिनर खलील गुरबाज कभी टीम में शामिल किया गया है।

खलील गुरबाज का प्रदर्शन फर्स्ट क्लास क्रिकेट में काफी अच्छा रहा है। उन्होंने फर्स्ट क्लास में 17 पारियों में 40 विकेट अपने नाम किए है। उन्हें भी आयरलैंड के खिलाफ मौका दिया जा सकता है।

आयरलैंड के साथ हमारा इतिहास क्रिकेट का काफी अच्छा रहा है: ACB CEO नसीब खान

ACB के CEO नसीब खान ने कहा कि, ‘दोनों देशों ने एक दूसरे के खिलाफ काफी क्रिकेट खेला है और अफगानिस्तान का रिकॉर्ड आयरलैंड के खिलाफ काफी अच्छा रहा है। उनके खिलाफ यह हमारा दूसरा टेस्ट मैच है और यह भी काफी रोमांचक होगा। हम लोगों को इसी साल बांग्लादेश और न्यूजीलैंड के खिलाफ भी टेस्ट सीरीज खेलनी है। आने वाली चुनौतियों के लिए हम लोग पूरी तरह से तैयार हैं।’

ACB के अंतरिम मुख्य चयनकर्ता Ahmad Shah Sulimankhil ने कहा कि, ‘अबू धाबी में टीम 10 दिनों के कैंप में थी और सभी 22 खिलाड़ियों ने इस आने वाली सीरीज के लिए कड़ा अभ्यास किया है। हम सभी खिलाड़ियों को काफी नजदीक से देख रहे हैं और कुछ ऐसे भी खिलाड़ी हैं जिनका हालिया घरेलू प्रदर्शन काफी अच्छा रहा है।’

यह रही अफगानिस्तान टीम आयरलैंड के खिलाफ एकमात्र टेस्ट के लिए:

हशमतुल्लाह शाहिदी (कप्तान), रहमत शाह (उपकप्तान), इकराम अलीखैल (विकेटकीपर), रहमानुल्लाह गुरबाज (विकेटकीपर), इब्राहिम जादरान, नूर अली जादरान, अब्दुल मलिक, बहीर शाह, नासिर जमाल, करीम जनत, खलील गुरबाज, जहीर खान, जिया उर रहमान अकबर, निजात मसूद, इब्राहिम अब्दुलरहीमजई, नवीद जादरान।

close whatsapp
5 ऑस्ट्रेलियाई खिलाड़ी जिन्होंने डेब्यू IPL मैच में ठोकी हाफ सेंचुरी IPL 2024: इन 11 विदेशी खिलाड़ियों ने लिए करोड़ों रुपये लेकिन हुए फ्लॉप IPL 2024: आईपीएल के 19वें और 20वें ओवर में सबसे ज्यादा छक्के लगाने वाले 5 खिलाड़ी आईपीएल इतिहास के 5 सबसे तेज गेंदबाज आईपीएल 2024 में सभी 10 टीमों के हेड कोच कौन हैं? चिन्नास्वामी में RCB के खिलाफ किस टीम ने जीते हैं सबसे ज्यादा मैच IPL 2024: RCB के 3 पूर्व खिलाड़ी जो SRH में मचा रहे तबाही 4 खिलाड़ी जिन्होंने खेले हैं 500 से ज्यादा टी20 मैच MS Dhoni: बतौर CSK कप्तान धोनी के लाजवाब रिकार्ड IPL 2024 शुरू होने से पहले किन टीमों के कप्तान बदले गए