वीजा मुद्दे के चलते अफगानिस्तान ने आयरलैंड दौरे के लिए मुजीब उर रहमान को मुख्य स्क्वॉड में नहीं किया शामिल - क्रिकट्रैकर हिंदी

वीजा मुद्दे के चलते अफगानिस्तान ने आयरलैंड दौरे के लिए मुजीब उर रहमान को मुख्य स्क्वॉड में नहीं किया शामिल

अफगानिस्तान ने आयरलैंड दौरे के लिए 16-सदस्यीय टीम की घोषणा कर दी है।

Mujeeb Ur Rahman. (Photo by Michael Steele-ICC/ICC via Getty Images)
Mujeeb Ur Rahman. (Photo by Michael Steele-ICC/ICC via Getty Images)

अफगानिस्तान क्रिकेट बोर्ड (ACB) ने आयरलैंड दौरे के लिए 16-सदस्यीय टीम की घोषणा कर दी है। अनुभवी ऑलराउंडर मोहम्मद नबी आयरलैंड के खिलाफ 9 अगस्त से शुरू हो रही पांच मैचों की टी-20 अंतरराष्ट्रीय सीरीज में अफगानिस्तान की अगुवाई करेंगे। इस सीरीज के सभी मैच बेलफास्ट के स्टॉर्मोंट क्रिकेट ग्राउंड में खेले जाएंगे।

सबसे हैरान करने वाली बात यह है कि स्टार ऑफ-स्पिनर मुजीब उर रहमान को आयरलैंड दौरे के लिए घोषित मुख्य टीम में शामिल नहीं किया गया है, बल्कि उन्हें रिजर्व खिलाड़ी के रूप में इस 16-सदस्यीय टीम में शामिल किया गया है। मुजीब के अलावा निजात मसूद, कैस अहमद और उस्मान गनी को रिजर्व खिलाड़ियों के रूप में टीम में जगह दी गई है।

मुजीब उर रहमान को आयरलैंड दौरे के लिए अफगानिस्तान के मुख्य स्क्वॉड में नहीं किया गया शामिल

मुजीब उर रहमान को मुख्य टीम में शामिल नहीं किए जाने का कारण वीजा है। हालांकि, एसीबी (ACB) के मुख्य चयनकर्ता नूर मलिकजई ने कहा है कि जैसे ही युवा क्रिकेटर के लिए वीजा जारी कर दिया जाता है, उन्हें आयरलैंड दौरे के लिए घोषित मुख्य टीम में शामिल कर लिया जाएगा।

अफगानिस्तान के मुख्य चयनकर्ता नूर मलिकजई ने कहा: “अफगानिस्तान क्रिकेट टीम ने हाल के दौरों पर अच्छा प्रदर्शन किया है, और हमें अच्छे परिणाम मिले हैं। हम आयरलैंड के खिलाफ अपनी आगामी T20I सीरीज में अपनी टीम से अच्छे प्रदर्शन और अच्छे परिणाम की उम्मीद कर रहे हैं। मुजीब का वीजा अभी जारी नहीं हुआ है, इसलिए उन्हें रिजर्व खिलाड़ी के रूप में टीम में शामिल किया गया है। एक बार वीजा की समस्या का समाधान जाए, उसके बाद मुजीब को अफगानिस्तान की मुख्य टीम में वापस शामिल कर लिया जाएगा।”

यहां देखिए आयरलैंड दौरे के लिए अफगानिस्तान की T20I टीमः

मोहम्मद नबी (कप्तान), अफसर जजई, अजमतुल्लाह ओमरजई, दरवेश रसूली, फरीद अहमद मलिक, फजल हक फारूकी, हशमतुल्ला शाहिदी, हजरतुल्लाह जजई, इब्राहिम जादरान, करीम जनत, नजीबुल्लाह जादरान, नवीन उल रहमानुल्ला अहमद, नूर अहमद गुरबाज, राशिद खान और शराफुद्दीन अशरफ।

रिजर्व खिलाड़ी: मुजीब उर रहमान, निजात मसूद, कैस अहमद और उस्मान गनी।

आयरलैंड बनाम अफगानिस्तान T20I सीरीज के शेड्यूल पर डालिए नजर

09 अगस्त – पहला टी-20 अंतरराष्ट्रीय मैच, बेलफास्ट

11 अगस्त – दूसरा टी-20 अंतरराष्ट्रीय मैच, बेलफास्ट

12 अगस्त – तीसरा टी-20 अंतरराष्ट्रीय मैच, बेलफास्ट

15 अगस्त – चौथा टी-20 अंतरराष्ट्रीय मैच, बेलफास्ट

17 अगस्त – पांचवा टी-20 अंतरराष्ट्रीय मैच, बेलफास्ट

close whatsapp