टी-20 विश्व कप 2022: न्यूजीलैंड और अफगानिस्तान का मैच बारिश की वजह से धुला - क्रिकट्रैकर हिंदी

टी-20 विश्व कप 2022: न्यूजीलैंड और अफगानिस्तान का मैच बारिश की वजह से धुला

न्यूजीलैंड और अफगानिस्तान का मैच रद्द कर दिया गया।

kane Williamson, New Zealand vs Afghanistan (Image Credit- Twitter)

kane Williamson, New Zealand vs Afghanistan (Image Credit- Twitter)

टी-20 विश्व कप 2022 में सुपर 12 चरण का 21वां मैच 26 अक्टूबर को न्यूजीलैंड और अफगानिस्तान के बीच ऑस्ट्रेलिया के मेलबर्न क्रिकेट ग्राउंड में खेला जाना था लेकिन बारिश की वजह से वर्ल्ड कप के इस महत्वपूर्ण मैच को खेला न जा सका और इसे रद्द कर दिया गया।

भारतीय समय अनुसार यह मैच दोपहर 1:30 बजे शुरू होना था लेकिन घंटों इंतजार करने के बाद भी मौसम में कोई सुधार नहीं हुआ और अंपायरों ने फिर इस मैच को रद्द करने का फैसला।

मैच रद्द होने के बाद अफगानिस्तान और न्यूजीलैंड दोनों टीमों को एक-एक अंक बांट दिया गया, जिसके बाद न्यूजीलैंड सुपर 12 ग्रुप वन में 3 अंकों के साथ पहले नंबर पर पहुंच गई, जबकि अफगानिस्तान ने 2 मैचों में सिर्फ 1 अंक ही प्राप्त किया है और वह अंकतालिका में आखिरी स्थान पर है।

बारिश की वजह से रद्द मैच के बाद बदला ग्रुप 1 का समीकरण

ग्रुप 1 में दोनों टीमों के एक-एक अंक साझा करने के बाद अब सेमीफाइनल में क्वालीफाई करने वाली टीमों का समीकरण बदल गया है। अफगानिस्तान के अलावा न्यूजीलैंड, श्रीलंका, इंग्लैंड, आयरलैंड और ऑस्ट्रेलिया सभी के लिए सेमीफाइनल में पहुंचने के लिए रास्ते खुल गए हैं। अब देखने लायक बात होगी कि इन ग्रुप में से कौनसी टीमें सेमीफाइनल में जगह बना पाएगी।

साथ ही आपको बता दें कि इससे पहले आज के दिन एमसीजी में आयरलैंड और इंग्लैंड का मैच भी वर्षा बाधित रहा जिसमें अंपायरों ने डकवर्थ लुईस नियम के तहत मैच का निर्णय लिया और इसकी वजह से आयरलैंड को 5 रनों से जीत नसीब हुई।

मैच में आयरलैंड ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 19.2 ओवर में 157 रन बनाए, जवाब में इंग्लैंड ने 14.3 ओवर में 5 विकेट के नुकसान पर 105 रन बना लिए थे। उस समय क्रीज पर मोइन अली 24 और लियम लिविंगस्टोन 1 रन बनाकर खेल रहे थे। इसके बाद बारिश ने मैच में दखल डाली और मैच का परिणाम DLS नियम से निकला।

close whatsapp