अफगानिस्तान क्रिकेट बोर्ड ने पाकिस्तान के इस पूर्व दिग्गज को बल्लेबाजी कोच नियुक्त किया - क्रिकट्रैकर हिंदी

अफगानिस्तान क्रिकेट बोर्ड ने पाकिस्तान के इस पूर्व दिग्गज को बल्लेबाजी कोच नियुक्त किया

यूनिस खान ने पाकिस्तान के लिए तीनों प्रारूपों में क्रिकेट खेला है, उन्होंने 118 टेस्ट मैच खेले हैं जिसमें उन्होंने 52 के शानदार औसत से 1099 रन बनाए हैं।

Younis Khan. (Photo by James Allan/Getty Images)
Younis Khan. (Photo by James Allan/Getty Images)

अफगानिस्तान टीम आगामी यूएई दौरे पर जाने के लिए तैयारियों में जुटी हुई है। दौरे से पहले अफगानिस्तान क्रिकेट बोर्ड (ACB) ने पहले पाकिस्तान के पूर्व तेज गेंदबाज उमर गुल को गेंदबाजी कोच नियुक्त किया और अब पाकिस्तान के पूर्व कप्तान यूनिस खान को नया बल्लेबाजी कोच नियुक्त किया है। दोनों ने पाकिस्तान के लिए अहम भूमिका निभाई और अब अफगानिस्तान के खिलाड़ियों को अपने मार्गदर्शन में तैयार करेंगे।

यूनिस खान पाकिस्तान के सबसे महान खिलाड़ियों में से एक माने जाते हैं। उन्होंने वर्ष 2017 में अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट से संन्यास लेने का फैसला किया था और उसके बाद कोचिंग की दुनिया में उन्होंने कदम रखा। उन्होंने पाकिस्तान की तरफ से अपना पहला अंतरराष्ट्रीय मैच वर्ष 2000 में खेला था। यूनिस ने 17 साल के लंबे करियर में पाकिस्तान के लिए उन्होंने 118 टेस्ट मैच खेले हैं जिसमें उन्होंने 52 के शानदार औसत से 1099 रन बनाए हैं। अपने टेस्ट करियर में उन्होंने 34 शतक भी लगाये हैं।

वहीं एकदिवसीय मैचों में भी दांए हाथ के बल्लेबाज ने पाकिस्तान के लिए अपना महत्वपूर्ण योगदान दिया है। यूनिस ने पाकिस्तान की तरफ से 265 एकदिवसीय मैच खेले हैं जिसमें उन्होंने 31.2 की औसत से 7249 रन बनाए हैं। हालांकि उन्होंने क्रिकेट के सबसे छोटे प्रारूप में केवल 25 मैच ही खेले हैं और अपनी टीम के लिए 442 रनों का योगदान दिया है।

“यूनिस और उमर गुल टीम के खिलाड़ियों की चिंताओं को दूर करने में मदद करेंगे”- ACB सीईओ

ACB के सीईओ ने अपने बयान में बताया कि खिलाड़ियों के लिए यूएई कैंप आगामी प्रतियोगिताओं के लिए अच्छी तैयारी करने का अवसर बताया। उनका मानना है कि यूनिस और उमर गुल खिलाड़ियों की चिंताए दूर करने में मदद करेंगे। क्रिकबज्ज के अनुसार अफगानिस्तान की टीम आगामी अंतरराष्ट्रीय मैचों की तैयारी के लिए के लिए 31 मार्च को संयुक्त अरब अमीरात के लिए रवाना हुई है। मार्च की शुरुआत में अफगानिस्तान ने बांग्लादेश के खिलाफ टी-20 सीरीज को 1-1 से बराबरी पर खत्म किया था।

अफगानिस्तान के सीईओ ने अपने बयान में कहा “यूएई कैंप खिलाड़ियों की ट्रेनिंग के लिए आगामी प्रतियोगिताओं की तैयारी करने का शानदार अवसर है। यूनिस खान और उमर गुल के पास अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट के तीनों प्रारूपों का अनुभव है और मुझे पूरा है कि वह हमारी टीम के खिलाड़ियों को बल्लेबाजी और गेंदबाजी विभागों में मिली चिंताओं को दूर करने में मदद करेंगे।”

close whatsapp