अफगानिस्तान टीम से जुड़े अजय जडेजा, वर्ल्ड कप 2023 में इस पद में महत्वपूर्ण भूमिका निभाते हुए आएंगे नजर - क्रिकट्रैकर हिंदी

अफगानिस्तान टीम से जुड़े अजय जडेजा, वर्ल्ड कप 2023 में इस पद में महत्वपूर्ण भूमिका निभाते हुए आएंगे नजर

भारतीय टीम के पूर्व कप्तान अजय जडेजा वर्ल्ड कप 2023 में अफगानिस्तान टीम के मेंटर के रूप में नियुक्त किए गए हैं।

Ajay Jadeja (Pic Source-Twitter)
Ajay Jadeja (Pic Source-Twitter)

वनडे वर्ल्ड कप 2023 की शुरुआत 5 अक्टूबर से हो रही है और इस शानदार टूर्नामेंट का तमाम लोग बेसब्री से इंतजार कर रहे हैं। सभी टीमें इस टूर्नामेंट के लिए जमकर अभ्यास कर रही है। हालांकि वर्ल्ड कप 2023 के शुरू होने से पहले अफगानिस्तान कैंप से बड़ी खबर सामने आ रही है।

भारतीय टीम के पूर्व कप्तान अजय जडेजा वर्ल्ड कप 2023 में अफगानिस्तान टीम के मेंटर के रूप में नियुक्त किए गए हैं। अजय जडेजा ने भारतीय टीम की कप्तानी भी की है और उन्होंने अपनी टीम की ओर से कई महत्वपूर्ण मुकाबले में काफी अच्छी बल्लेबाजी करते हुए अपनी टीम की जीत में अहम भूमिका निभाई है।

अजय जडेजा ने भारत की ओर से 15 टेस्ट और 196 वनडे मैच खेले जिसमें क्रमश: 576 और 5359 रन बनाए। वनडे में उनके नाम 6 शतक दर्ज हैं। उन्होंने 3 जून 2000 को ढाका में पाकिस्तान के खिलाफ अपना आखिरी इंटरनेशनल मैच खेला था। अब वो आगामी टूर्नामेंट में अफगानिस्तान टीम के मेंटर नियुक्त किए गए हैं।

इस बार वर्ल्ड कप में बेहतरीन प्रदर्शन करना चाहेगी अफगानिस्तान टीम

बता दें, वर्ल्ड कप में अफगानिस्तान का रिकॉर्ड बेहद खराब रहा है और इसी को सुधारने के मकसद से जडेजा को मेंटर की जिम्मेदारी दी गई है। 2015 वर्ल्ड कप में अफगानिस्तान टीम 9 में से सिर्फ 1 ही मैच जीत पाई थी। वहीं, पिछले वर्ल्ड कप में अफगान टीम को सभी 9 मैचों में हार का सामना करना पड़ा था।

वनडे वर्ल्ड कप 2023 में अफगानिस्तान टीम को अपना पहला मुकाबला 7 अक्टूबर को बांग्लादेश के खिलाफ धर्मशाला में खेलना है। अफगानिस्तान टीम इस टूर्नामेंट की शुरुआत जीत के साथ करना चाहेगी। वहीं, 11 अक्टूबर को दिल्ली में उनका भारत से सामना होगा। तीसरा मैच दिल्ली में इंग्लैंड से होगा।

फिलहाल अफगानिस्तान टीम का प्रदर्शन वनडे में ठीक-ठाक रहा है। अब उन्हें अजय जडेजा से काफी चीजों के बारे में पता चलेगा और वो भी अपने प्रदर्शन को और बेहतर करना चाहेंगे।

close whatsapp
5 ऑस्ट्रेलियाई खिलाड़ी जिन्होंने डेब्यू IPL मैच में ठोकी हाफ सेंचुरी IPL 2024: इन 11 विदेशी खिलाड़ियों ने लिए करोड़ों रुपये लेकिन हुए फ्लॉप IPL 2024: आईपीएल के 19वें और 20वें ओवर में सबसे ज्यादा छक्के लगाने वाले 5 खिलाड़ी आईपीएल इतिहास के 5 सबसे तेज गेंदबाज आईपीएल 2024 में सभी 10 टीमों के हेड कोच कौन हैं? चिन्नास्वामी में RCB के खिलाफ किस टीम ने जीते हैं सबसे ज्यादा मैच IPL 2024: RCB के 3 पूर्व खिलाड़ी जो SRH में मचा रहे तबाही 4 खिलाड़ी जिन्होंने खेले हैं 500 से ज्यादा टी20 मैच MS Dhoni: बतौर CSK कप्तान धोनी के लाजवाब रिकार्ड IPL 2024 शुरू होने से पहले किन टीमों के कप्तान बदले गए