5 छक्के खाने के बाद पहली बार कैमरे के सामने आए यश दयाल, टूट चुका है पूरा आत्मविश्वास!
लंबे समय बाद कैमरे पर दिखे तेज गेंदबाज यश दयाल।
अद्यतन - मई 4, 2023 4:09 अपराह्न

जब भी IPL 2023 को याद किया जाएगा, तो गुजरात टाइटंस (Gujarat Titans) के तेज गेंदबाज यश दयाल (Yash Dayal) की जरूर बात होगी। जिसका कारण है यश के ओवर में मारे गए लगातार 5 छक्के, वहीं ये लगातार 5 छक्के KKR के रिंकू सिंह ने मारे थे और उसके बाद से दयाल गायब हैं।
यश दयाल को लेकर हार्दिक पांड्या ने दी थी बड़ी अपडेट
हाल ही में एक बीतचीत के दौरान गुजरात टाइटंस के कप्तान हार्दिक पांड्या ने तेज गेंदबाज यश दयाल को लेकर एक बड़ी अपडेट दी थी, जिसमें उन्होंने बताया था की यश बीमार पड़ गए थे और उस दौरान उनका करीब 9 से 10 किलो वजन भी गिर गया था।
अरे यार! ये कैसा हाल हो गया यश दयाल का?
*लंबे समय बाद कैमरे पर दिखे तेज गेंदबाज यश दयाल।
*तस्वीर में काफी ज्यादा उदास-हताश दिखे यश दयाल।
*5 छक्कों की घटना के बाद से दयाल ने नहीं खेला एक भी मैच।
*साथ ही इस खिलाड़ी का काफी ज्यादा वजन भी दिखा कम।
दिल्ली टीम के साथ नजर आए यश दयाल
गुजरात टीम लगातार कर रही है शानदार प्रदर्शन
साल 2022 की तरह इस साल भी गुजरात टीम प्रदर्शन के मामले में सभी को पीछे छोड़ रही है, जहां अंक तालिका पर गुजरात टीम टॉप पर बनी हुई है और हार्दिक की कप्तानी में इस टीम ने 9 में से कुल 6 अपने नाम किए हैं तो 3 मैचों में इस टीम को हार का सामना करना पड़ा है।